नई दिल्ली, 7 अगस्त:आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस है। हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की बधाई दी। उन्होंने एक्स पोस्ट पर अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की बधाई।
हम अपने देश भर में हथकरघा की समृद्ध विरासत और जीवंत परंपरा पर बहुत गर्व करते हैं। हम अपने कारीगरों के प्रयासों की भी सराहना करते हैं और ‘वोकल फॉर लोकल’ होने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने मन की बात में भी देश के हैंडलूम कारोबार की जमकर तारीफ की थी। पीएम मोदी ने कहा कि देश का हैंडलूम कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।
उन्होंने कहा कि एआई स्टार्टअप कंपनियों की मदद से उद्योग मजबूत बन रहा है।