पाली जिले में हुई तेज बारिश से जिले में अनेक स्थानों पर बाढ़ के हालत बन गए है। जिले में कई स्थानों पर कॉलोनिया जलमग्न हो गई है ओर कई बस्तियों में पानी भर गया है। पाली में सोमवार को हुई बारिश से शहर का 60 फीसदी से अधिक इलाका पानी से घिरा है । कई इलाको में बिजली आपूर्ति बंद है है।
जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारी हालातो पर लगातार नजर बनाए हुए है । जवाई बांध के सहायक सई बांध के टनल गेट खोलने के बाद जवाई बांध 20.80 फीट आवक दर्ज कि गई है व पानी की आवक लगातार जारी हैं । एसडीआरएफ की टीम ने अनेक स्थानों पर रेस्क़यू कर लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।