मुंगेली\ मलेरिया – डायरिया बचाव 08.08.2024\: मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में मलेरिया के प्रकरण पाए जाने पर कलेक्टर राहुल देव ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने और मलेरिया के पॉजिटिव मरीजों का त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए हैं.
जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मूड पर है. वही इसको लेकर लोरमी के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ जी एस दाऊ ने बताया कि अब तक क्षेत्र में 20 से 25 मलेरिया के पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनका उपचार भी किया गया है. सांथ ही इसके लक्षण को ध्यान में रखते हुए वनांचल इलाके में मच्छरदानी वितरण के सांथ लगातार कैंप लगाया जा रहा है. जहां एहतियातन के तौर में फीवर या बुखाई की स्थिति में मितानिनों के माध्यम से टेस्ट कराकर उचित उपचार किया जा रहा है. इस दौरान उन्हें सावधानी बरतने सहित झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज नही कराने की अपील की है. वही स्कूली बच्चों में सफाई को ध्यान में रखते हुए मितानिनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, ताकि गंदगी से फैल रहे संक्रमण पर रोकथाम लग सके।
मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में मलेरिया जांच सह स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, वही इसको लेकर लोरमी ब्लॉक के बीएमओ डॉ जी एस दाऊ ने बताया कि अब तक क्षेत्र में 20 से 25 मलेरिया के पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनका उपचार भी किया जा रहा है. अभी मलेरिया और डायरिया के सीजन को देखते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेंद्र पैकरा ने भी डायरिया होने पर ओआरएस का सेवन करने और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने की बात कही है. सांथ ही बुख़ार होने पर खून की जांच कराने के बाद स्वास्थ्य केंद्र से दवाई लें. ताकि गंभीर बीमारी से बचा जा सके।
जी एस दाऊ,,, बीएमओ लोरमी\nबाईट-02,03 देवेंद्र पैकरा,,, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुंगेली