पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, कोबरा बटालियन का सब इंस्पेक्टर घायल*चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है, जिसमें सुरक्षाबल का एक अधिकारी घायल हो गया है।
घटना के बाद मौके पर एक हेलीकॉप्टर पहुंचा है और घायल अधिकारी को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों के जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में आकर कोबरा बटालियन 209 के एसआई जितेंद्र कुमार घायल हो गए। एसपी श्री शेखर ने बताया कि घायल अधिकारी को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है।