Tuesday, August 5, 2025

Latest Posts

सफल रही बेंगलुरू में इन्वेस्ट मध्यप्रदेश की पहल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

दो दिवसीय बेंगलुरू यात्रा के दौरान मिली अनेक उपलब्धियां

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दो दिवसीय बेंगलुरु यात्रा के दौरान मैंने बेंगलुरु के विभिन्न सेक्टर के उद्योगपतियों से संपर्क कर मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। साथ ही उनके अनुभव, परामर्श एवं कौशल का लाभ मध्यप्रदेश को भी प्राप्त हो, यह यात्रा निवेश के साथ साथ दोनों प्रदेश के आपसी भाईचारे एवं मिलकर राष्ट्रीय विकास के लिये समग्र प्रयास किए जाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने आज बेंगलुरू में मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए अपने दो दिवसीय बेंगलुरू यात्रा के दौरान मिली उपलब्धियों को साझा किया।

इन्टरेक्टिव सेशन

  • “मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर इन्टरेक्टिव सेशन” का आयोजन कर्नाटक की राजधानी ‘बेंगलुरु’ में किया गया।

  • ‘बेंगलुरु’ को भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ के नाम से भी जाना जाता है।

  • बेंगलुरु, आई. टी., गारमेंट, एयरोस्पेस एवं डिफेन्स, एवं फार्मा जैसे विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग उद्योग सेक्टर हेतु जाना जाता है।

  • मध्यप्रदेश शासन द्वारा बेंगलुरु में इंटरेक्टिव सेशन आयोजित कर आई.टी., टेक्सटाइल एवं गारमेंट, फार्मा जैसे उद्योग सेक्टर के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया।

एचएएल का भ्रमण

हिंदुस्तान ऐरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) का भ्रमण किया गया एवं हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा ऐरोस्पेस एवं रक्षा संबंधी बनाये जा रहे विभिन्न उत्पादों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। HAL द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

प्रथम दिनस्पेस टेक्नोलॉजी सेक्टर एवं नैसकॉम जो कि आईटी कंपनियों की ख्यातिनाम संस्था है, के प्रतिनिधियों के साथ राउंडटेबल चर्चा की गई। इस चर्चा में बेंगलुरु में स्थापित प्रमुख कंपनियों Infosys, Cognizant, TCS, Happiest Minds, SAPइत्यादि शामिल हुई। इन कंपनियों से मध्यप्रदेश में आईटी के विकास और उनके भविष्य की योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई।

8 अगस्त को इन्टेरेक्टिव सेशन का आयोजन

  • 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की जिसमे कर्नाटक राज्य एवं आसपास के राज्यों के निवेशकों ने सहभागिता की।

  • 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग की गई, जिसमें से लैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, एन वीडिया (Nvidia). Google, डीएचएल ग्लोबल, टेक महिंद्रा, ग्रो, माइक्रोसॉफ्ट, केनेस टेक्नोलॉजी, ए जी आई ग्लासपैक एवं किर्लोस्कर सिस्टम्स प्रमुख हैं।

  • एन वीडिया (Nvidia) ने मध्य प्रदेश को “भारत की इंटेलिजेंस राजधानी के रूप में स्थापित करने के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार करने का सुझाव दिया।

  • Google क्लाउड ने कुशल कार्यबल को बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश में स्टार्टअप हब और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का प्रस्ताव दिया।

  • 10 से अधिक औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की :- नैसकॉम (NASSCOM), कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII), आइएसा, एक्लिना, टाई, सीआईएम्आई (CIMI), कसिआ (KASSIA), फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO), एपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल (AEPC) एवं फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैम्बर एंड कॉमर्स (FKCC) आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में 15 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय राजनयिक मिशनों की भागीदारी

  • बेंगलुरू इवेंट में 15 से अधिक राजनयिक मिशन ने सहभागिता की। इसमें ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, इटली और फ्रांस के महावाणिज्यिकों के साथ ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त और फिनलैंड, पोलैंड, कंबोडिया, मोरक्को, पेरू, ट्यूनीशिया, नामीबिया, स्पेन इत्यादि के मानद वाणिज्य दूत शामिल हुए।

4 विभाग द्वारा दिए गए प्रेजेन्टेशन

  • औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग

  • साइंस एवं टेक्नोलॉजी

  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग

  • पर्यटन विभाग

विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साझा किये अनुभव

  • श्री मोहनदास पाई, चेयरमैन, मनिपाल ग्रुप

  • श्री शिव वेंकटरमानी, चीफ ऑपरेशन ऑफिसर, लैप इंडिया

  • श्री सिद्धार्थ सेठी, एमडी, इन्फोबीन्स

5 राउंड टेबल बैठकें

  • स्पेस टेक्नोलॉजी सेक्टर

  • नैसकॉम (NASSCOM)

  • ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC)

  • IT. ITES & ESDM सेक्टर

  • Apparel Industry (एपेरल इंडस्ट्री)

आईटी सेक्टर में एमपीएसईडीसी के साथ हुए 4 एमओयू

1. इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA)

2. TiE ग्लोबल

3. इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ELCINA)

4. एसोसिएशन ऑफ जियो स्पेशियल इंडस्ट्रीज (AGI)

प्रदेश में निवेश हेतु लगभग 3200 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए

क्र.

कंपनी

सेक्टर

उद्योग

स्थान

निवेश राशि (करोड़ में)

अनुमानित रोजगार

1.

लेप इंडिया

इलेक्ट्रिकल

वायर्स एंड केबल्स

पीलुखेडी, राजगढ़

175

300

2.

एजीआई

मैन्यूफैक्चरिंग

ग्लास कंटेनर

ग्वालियर

1000

2000

3.

कोका कोला

फूड प्रोसेसिंग

बैवरेज

पीलुखेडी, राजगढ़

350

700

4.

पूर्वाषा ग्रुप

फूड प्रोसेसिंग

 

विक्रम उद्योगपुरी, उज्जैन

400

800

5.

मेटेक्नो

मेटल सेक्टर

इंसुलेटेड पैनल्स

विक्रम उद्योगपुरी, उज्जैन

150

300

6.

थियागाराजन मिल्स

टेक्सटाइल्स

 

250

600

7.

प्रिंट पॉइंट फार्म पैकेजिंग

पैकेजिंग

पैकेजिंग

पीथमपुर, धार

25

250

8.

फीदरलाइट इंडिया

मैन्युफैक्चरिंग

फर्नीचर

पीथमपुर, धार

100

500

9.

एसआरवी निट टेक प्रा. लि.

टेक्सटाइल

निटवेयर

भोपाल

25

500

10.

केनेस टेक्नोलॉजी

आईटी

एंड टू एंड और आईओटी सोल्यूशंस इनेबल्ड इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स

मध्यप्रदेश

500

500

11.

एसकेजी मिल्स

टेक्सटाइल

टेक्सटाइल

मध्यप्रदेश

200

450

योग

3175

6900

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.