भारत के सुपर कंप्यूटर के जनक डॉ. विजय पांडुरंग लखनऊ यूनिवर्सिटी के 67वें दीक्षांत समारोह में शामिल शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- सुपर कंप्यूटर से कई हजार गुना तेज क्वांटम कंप्यूटर पर काम हो रहा है। इसके प्रोटोटाइप तैयार किए जा चुके हैं।
महज कुछ सालों के भीतर क्वांटम मिशन तैयार कर लिया जाएगा। देश खुद की एयरक्राफ्ट वर्किंग टेक्नोलॉजी को डेवलप कर पाएगा। इसके अलावा डिफेंस, मेडिकल, फार्मा, मैथेमैटिकल और स्पेस समेत कई क्षेत्रों में कामयाबी मिलेगी। भारत, दुनिया भर में अपनी तकनीकी का लोहा मनवा सकेगा। उनका कहना है कि \’क्वांटम कंप्यूटर\’ की कामयाबी से अमेरिका-चीन से भी भारत आगे निकल सकता है।




