टोंक : कलयुगी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
गुरु-शिष्य की परम्परा को किया शर्मशार…नाबालिंग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने ओर छेड़छाड़ करने का आरोप . टोंक पुलिस ने निवाई उपखण्ड के एक सरकारी स्कूल में तैनात 50 वर्षीय सरकारी शिक्षक को नाबालिंग छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने ओर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरिफ्तार किया है जिसे अब पुलिस सम्बंधित न्यायालय में पेश करेगी इस मामले को लेकर छात्राओं के परिजनों ने शिक्षा विभाग से लेकर पुलिस तक शिकायत दी थी उसके बाद विभागीय जांच के साथ ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक लईक अहमद कुरेशी को गिरिफ्तार किया है ।
हरिराम वर्मा,थानाधिकारी निवाई । टोंक जिले के निवाई उपखण्ड की उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल में तैनात लईक अहमद कुरेशी को लेकर स्कूल की छात्राओं ने अपने परिजनों को स्कूल में छात्राओं से शिक्षक द्दारा छेड़छाड़ करने और मोबाईल पर अश्लील वीडियो दिखाने की शिकायत की तो परिजनों ने मामले को लेकर गंभीरता दिखाते हुए शिक्षा विभाग के साथ ही स्थानीय विधायक से इसकी शिकायत की वह मामले में पुलिस को भी लिखित शिकायत सौपी उसके बाद निवाई थाना पुलिस ने स्कूल में छात्राओं अश्लील वीडियो दिखाने वाले शिक्षक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया वह पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है ।
निवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना निवाई में क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक को लेकर शिकायत मिली थी कि आरोपी शिक्षक लईक अहमद कुरेशी सरकारी स्कूल में बच्चियों को दिखाता था अश्लील वीडियो वह करता था छेड़छाड़ इसको लेकर 27 सितम्बर को थाने में शिकायत मिलने पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी शिक्षक लईक अहमद कुरेशी को गिरफ्तार किया है आरोपी शिक्षक को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
गुरु शिष्य की परंपरा को किया शिक्षक ने शर्मशार :- निवाई थाने में दर्ज पोक्सो एक्ट में दर्ज मामले के बाद शिक्षक की गिरफ़तारी के बाद इस मामले को लेकर जानकारी मिली है कि आरोपी शिक्षक ने सरकारी विद्यालय में छात्राओं से न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि अश्लील वीडियो भी मोबाईल में दिखाए जिसको लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है इस तरह से आज के कलयुगी शिक्षक ने गुरु-शिष्य की परम्परा को शर्मशार किया है उल्लेखनीय है कि निवाई उपखण्ड क्षेत्र में इसी साल एक दो स्कूलों में शिक्षकों द्दारा छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है ।