दौसा : भीषण सड़क हादसा I एक डंपर का ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू हो गया। इस हादसे में डंपर ने कई बाइको और राहगीरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई वहीं 10 लोग घायल हो गए।
घायलों में से चार को गंभीर अवस्था में लालसोट से जयपुर रैफर किया गया है, इधर हादसे के बाद लालसोट में लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोगों ने डंपर को मौके पर रुकवा लिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिली भगत से ही भारी वाहन लालसोट शहर में प्रवेश करते हैं जबकि लालसोट शहर में दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश निषेध घोषित कर रखा है।
इधर बड़ी संख्या में लोगों की मौत और घायल होने के बाद आक्रोशित लोग अब मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं साथ ही आगामी समय में इस तरह की घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन से ठोस आश्वासन की डिमांड भी की जा रही है। इधर घटना के बाद लालसोट शहर में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है और लोग पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। एक ही डिमांड है कि पुलिस इस तरह के हादसों को रोके।