मध्यप्रदेश के दिव्य रत्न सिंह और राहुल नरोन्हा ने जीत 1-1 स्वर्ण पदक
मध्यप्रदेश को डबल ट्रेप में मिले 4 पदक
भोपाल : बुधवार, अक्टूबर , 2024,
11वीं वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप (शॉटगन) का बुधवार को मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, गोरेगांव में डबल ट्रैप इवेंट का समापन हुआ। प्रतियोगिता मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी गौरेगांव, भोपाल में 20 से 25 अक्टूबर तक आयोजित हो रही है। कल से स्कीट इवेन्ट की प्रतियोगिताऐं आयोजित होंगी।
डबल ट्रेप इवेन्ट के विजेताओं को संयुक्त संचालक खेल और युवा कल्याण श्री बी.एस. यादव ने पुरस्कृत किया। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने डबल ट्रैप में 4 पदक हासिल किये।
डबल ट्रेप इवेन्ट
जूनियर डबल ट्रैप पुरुष में मध्यप्रदेश के दिव्यरत्न सिंह, उदित्यराज सिंह और अयान अख्तर तथा सीनियर डबल ट्रैप पुरुष में महाराष्ट्र के पृथ्वीराज धनंजय, अजय विजय ठाकुर और गुजरात के स्तवन नरेंद्रभाई विजय रहे।
जूनियर डबल ट्रैप महिला में महाराष्ट्र की शरयू संजय, रिया अभिजीत पाटिल और आर्या अभिजीत पाटिल तथा सीनियर डबल ट्रैप महिला में महाराष्ट्र की शरयू संजय, सुप्रिया पाटिल और रिया अभिजीत पाटिल ने जीत हासिल की।
मास्टर्स डबल ट्रैप पुरुष में मध्यप्रदेश के राहुल नरोंहा सहित महाराष्ट्र के तुषार पाठक और अभिनीत देशमुख ने जीत दर्ज की।