हरदा की पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक हुए विस्फोट से फैली अग्नि दुर्घटना पर जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने गहन दु:ख व शोक व्यक्त किया है। डॉ. शाह ने अग्नि दुर्घटना को अत्यंत दु:खद बताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज के लिये राज्य सरकार द्वारा सभी जरूरी प्रबंध किये जा रहे हैं।