मीडिया रिपोर्ट्स में रूस के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र रूस के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा स्टेशनों में से एक है। हमले में हालांकि संयंत्र को कोई नुकसान नहीं हुआ। गवर्नर रोमन स्टारोवोइट के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। सोवियत काल के कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयत्र में चेरनोबिल परमाणु संयंत्र के समान ही ग्रेफाइट संचालित रिएक्टर हैं। रूस के राज्य परमाणु निगम के अनुसार, वर्तमान में कुर्स्क में तीन आरबीएमके-1000 रिएक्टर चालू हैं।
मेयर सर्गेई सोबयानिन के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह राजधानी मास्को की ओर आ रहे एक और ड्रोन को मार गिराया गया। इस वजह से डोमोडेडोवो और वनुकोवो हवाई अड्डे पर कुछ समय विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ। स्थानीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि पश्चिमी और मध्य रूस के क्षेत्रों में रातभर ड्रोन हमले हुए।