धमतरी : ’निदान’ कार्यक्रम में पहुंचे सांसद श्री चुन्नीलाल साहू पहुंचे
धमतरी 13 फरवरी 2024
जिले में दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयोजित निदान कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू आज कम्पोजिट भवन में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, कैलिपर्स, श्रवण यंत्र ट्रायसायकिल, व्हीलचेयर आदि प्रदान कर लाभान्वित करने के लिये आयोजित ’निदान’ कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि दिव्यांगता मानव जीवन का सबसे बड़ा अभिषाप है, इसका दर्द वहीं बयां कर सकता है, जो इससे पीड़ित हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की हर तरह से मदद करना हमारा कर्तव्य है और यह पुण्य का काम है। उन्होंने दिव्यांगजनों की मदद करने वाली संस्था और समितियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह कार्य पूजा के समान है। इसके लिये श्री साहू ने संस्था को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस दौरान सांसद श्री साहू ने दिव्यांगजनों से चर्चा की और उन्हें दी जा रही रही शासन की योजनाओ, सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल में लगे अन्य विभागों के स्टॉलों का भी निरीक्षण किया और स्टॉलों में दी जा रही सुविधाआें की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्रायसायकिल और व्हीलचेयर का वितरण भी किया।
निदान कार्यक्रम के दूसरे दिन आज कुल 118 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 09 दिव्यांगजनों को ट्रायसायकिल, 08 को व्हीलचेयर, 27 को श्रवण यंत्र, 16 को कृत्रिम हाथ-पैर, 03 को बैटरी/चार्जर वितरित किया गया। साथ ही 20 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, 09 लोगों का निराश्रित पेंशन, 09 लोगों को यूडीआईडी कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। साथ ही श्रम विभाग विभाग की ओर से 17 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। ’निदान’ कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अलावा अन्य विभागों के द्वारा भी स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इनमें श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड, नवीनीकरण, योजना आवेदन पंजीयन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, सिकलसेल परीक्षण, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण, मोबाइल नंबर अपडेशन तथा जिला अग्रणी बैंक द्वारा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना संबंधी स्टॉल शामिल है।
अमित