Friday, October 4, 2024

Latest Posts

बलौदाबाजार : अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

बलौदाबाजार,14 फरवरी 2024

कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ नागरिक की सुरक्षा तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष की तरह अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम खम्हारडीह एंव यु0डी0आई0डी पंजीयन ग्राम कंजी में सम्मान  समारोह का अय्योजन कीयय गया। इस अवसर पर सभी वृध्दजनों कों वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के बारे में विस्तृत जानकारी समाज कल्याण विभाग के द्वारा दी गई । इसके साथ ही  140 वृध्दजन को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित व 30 दिव्यांग हितग्राहीयों का यु.डी.आई.डी कार्ड हेतु पंजीयन किया गया। कुल 170 हितग्राहियों को विभाग द्वारा लाभान्वित किया गया।  साथ ही बंसत पंचमी/मातृ-पृत दिवस का आयोजन शासकीय प्राइमरी स्कुल खम्हारडीह के छात्र-छात्राओं द्वारा वरिष्ट नागरिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम खम्हारडीह सरपंच श्रीमती परमेश्वरी पैंकरा, उपसरपंच मिथला बाई पैंकरा तथा ग्राम कंजी सरपंच लता महिलांग, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री अरविन्द गेडाम एवं जनपद पंचायत बलौदाबाजार के समाज शिक्षा संगठक हुकुम सिंह पैंकरा, सचिव सालिक राम पटेल(खम्हारडीह), श्री तिरथ कुमार पैंकरा(डोटोपार), श्री सुरेश कुमार निषाद (बद्रा/अमलीडीह), राजू लहरी (कंजी) एवं खम्हारडीह स्कुल के प्रधान पाठक श्रीमती मनीषा वर्मा, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.