Monday, September 15, 2025

Latest Posts

निसान ने किया ₹6,49,900 की आकर्षक शुरुआती कीमत पर ऑल न्‍यू निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट का लॉन्‍च

• ऑल न्‍यू निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट ₹6,49,900 की आकर्षक शुरुआती कीमत पर लॉन्‍च
• निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट ने एसयूवी, सेडान और हैचबैक सेगमेंट में सर्वाधिक एक्‍सेसिबल और किफायती AMT पेश कर पुरानी सीमाओं को तोड़ा, शुरुआती कीमत केवल 10 नवंबर, 2023 तक होने वाली बुकिंग्‍स पर लागू
• बुकिंग राशि ₹11,000, आगामी 10 अक्‍टूबर से बुकिंग शुरू
• निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट के जरिए सुविधा, एक्‍सेसिबिलिटी और एफिशिएंसी की पेशकश
• स्‍मूद और एफिशिएंट ड्राइव अनुभव के लिए डुअल ड्राइविंग मोड और इंटेलीजेंट क्रीप फंक्‍शन की पेशकश
• XE, XL, XV, XV प्रीमियम वेरिएंट्स समेत हाल में लॉन्‍च निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन उपलब्‍ध
• निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट के लिए नया डुअल टोन ब्‍लू और ब्‍लैक कलर पेश

गुरुग्राम, 11 अक्‍टूबर, 2023: निसान मोटर इंडिया (एनएमआईपीएल) ने आज बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट EZ-Shift (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) को ₹6,49,900 की आकर्षक ओर आक्रामक शुरुआती कीमत (10 नवंबर तक लागू) पर लॉन्‍च किया है।

इस शुरुआती कीमत ने सारी सीमाओं को पीछे छोड़ दिया है और निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट को एसयूवी, सेडान तथा हैचबैक वर्ग में सर्वाधिक एक्‍सेसिबल और किफायती AMT बनाया है। बैस्‍टसैलिंग निसान मैगनाइट फैमिली में इस नवीनतम पेशकश से भारत में ग्राहकों को मिलेगी अधिकतम वैल्‍यू और साथ ही, तरह-तरह के अन्‍य लाभ जो उनकी अलग-अलग जरूरतों की कसौटियों पर खरे उतरेंगे।

निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट में 5-स्‍पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन है जो क्‍लच-मुक्‍त आसान ड्राइविंग की सुविधा के साथ एक्‍सेसिबल ऑटोमेटिक का लाभ दिलाता है। निसान ने मैगनाइट के लिए अपने 2-पेडल ट्रांसमिशन को ‘EZ-Shift’ के तौर पर ब्रैंड किया है जो दरअसल, आसान, किफायती और रोमांचकारी पेशकश का भरोसा है। निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट ड्राइविंग कंडीशंस के अनुरूप गियर शिफ्ट्स को ऑप्‍टीमाइज़ करती है जिससे ग्राहकों को मिलती है सुगम ड्राइविंग और साथ ही, शहरों के भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक में गीयर क्‍लच ऑपरेशन को ऑटोमेटिक तरीके से ऑप्‍टीमाइज़ किया जा सकता है।

आसान ड्राइविंग और बेहर परफॉरमेंस के साथ निसान मैगनाइट 1.0 लीटर क्षमता का इंजन मैनुअल और EZ-Shift ट्रांसमिशन दोनों में ईंधन को किफायती बनाता है। मैनुअल वेरिएंट के लिए ARAI सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी के चलते मैनुअल में 19.35 kmpl और EZ-Shift में 19.70 kmpl की माइलेज मिलती है।

डुअल ड्राइविंग मोड के साथ, निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट गीयरबॉक्‍स आपको देता है ऑटोमेटिक और मैनुअल ड्राइविंग मोड में से चुनने की सुविधा। स्‍टॉप एंड गो ट्रैफिक, में इंटेलीजेंट क्रीप फंक्‍शन आपको कम स्‍पीड पर कार को चलाने की सुविधा देता है यानि एक्‍सलरेटर का इस्‍तेमाल किए बगैर ही ब्रेड पैड को रिलीज़ किया जा सकता है। मैगनाइट EZ-शिफ्ट आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एंटी-स्‍टॉल एंड किक-डाउन जैसे फीचर्स की पेशकश करता है।

निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट को ट्रांसमिशन विकल्‍प के तौर पर 1.0 लीटर नैचुरली एस्‍पायरेटेड इंजन के साथ, हाल में लॉन्‍च मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन समेत सभी ग्रेड्स (XE Base, XL Mid, XV Upper, XV Pre-Premium) में उपलब्‍ध कराया जाएगा।

निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट की पेशकश के साथ ही, निसान मैगनाइट फैमिली में चार पावरट्रेन विकल्‍प शामिल हो गए हैं जिनमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्‍पायरेटेड इंजन के साथ मैनुअल और EZ-Shift तथा 1.0 लीटर टर्बो इंजन में मैनुअल और CVT शामिल हैं।

श्री राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”निसान मैगनाइट ने गेम-चेन्‍जर के तौर पर खुद की पहचान बनायी है, जिसने अपनी बेहतरीन वैल्‍यू पेशकश और कम स्‍वामित्‍व लागत के साथ नए मानक रचे हैं। बेहद आक्रामक कीमत पर आज लॉन्‍च की गई निसान मैगनाइट EZ-Shift ने एसयूवी, सेडान और हैचबैक सेगमेंट में सर्वाधिक एक्‍सेसिबल और किफायती AMT के तौर पर पेशकश करते हुए पुरानी सीमाओं को तोड़ा है और यह रोमांचकारी ड्राइविंग अनुभव दिलाते हुए व्‍यापक ग्राहक वर्ग के लिए सुविधाजनक होने के नाते गेम चेन्‍जर भी है।”

निसान मैगनाइट EZ-शिफ्ट को इन वेरिएंट्स में उपलब्‍ध कराया जाएगा: XE, XL, XV and XV प्रीमियम, और यह अपने सेगमेंट में एकमात्र ऐसा विकल्‍प है जो इतनी तरह की पेशकश के साथ उपलब्‍ध है। साथ ही, इस कार में व्‍हीकल डायनमिक कंट्रोल (VDC) की भी सुविधा है, और हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट (HSA) फंक्‍शन है जो आपको पहाड़ी रास्‍तों पर ड्राइविंग संबंधी चिंताओं से मुक्‍त करता है।

मैगनाइट को और स्‍टाइल देते हुए, निसान ने EZ-Shift के लिए ऑल-न्‍यू डुअल टोन ब्‍लू एंड ब्‍लैक विकल्‍प्‍ पेश किए हैं, साथ ही, ब्‍लैक डुअल टोन रूफ के साथ आकर्षक नया विविड ब्‍लू कलर भी है। EZ-Shift को उन ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा जो हाल में लॉन्‍च मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन को खरीदने के इच्‍छुक हैं।

निसान ने हाल में ₹8.27 लाख की कीमत पर निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन भी लॉन्‍च की गई है। KURO जापानी भाषा का शब्‍द है जिसका मतलब है ”ब्‍लैक’’ और KURO दरअसल, इस स्‍पेशल एडिशन के मूल तत्‍व को समाहित किए हुए है जिसमें स्‍टाइल तथा जापानी नफासत का खूबसूरत मेल समाया है। KURO स्‍पेशल एडिशन एसयूवी में प्रीमियम क्‍वालिटी तथा विश्‍वसनीयता का मेल है।

मैगनाइट ने बी-एसयूवी वर्ग में अपने आपको भारत की पसंदीदा कार के तौर पर पहचान दिलायी है। दिसंबर 2020 में लॉन्‍च, यह कार निसान मोटर इंडिया के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्‍ड’ दर्शन का प्रमाण है जिसका डिजाइन जापान में और निर्माण भारत में किया जाता है। बिग, बोल्‍ड और ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट को दुनिया के 15 ग्‍लोबल मार्केट्स में निर्यात किया जाता है, तथा हाल में इसे सेशेल्‍स, बांग्‍लादेश, उगांडा तथा ब्रुनई में भी लॉन्‍च किया गया है।

हाल के वर्षों में, निसान इंडिया ने अपना प्रमुख फोकस यूरोप से हटाकर पश्चिम एशियाई देशों पर बनाया है और सऊदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन तथा कुवैत जैसे देशों में अपनी मौजूदगी बढ़ायी है।

प्री-बुकिंग्‍स की सुविधा देशभर में निसान की सभी डीलरशिप्‍स और निसान की वेबसाइट https://book.nissan.in/ पर उपलब्‍ध है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.