प्रविष्टि तिथि: 16 FEB 2024
श्री हंसराज गंगाराम अहीर, अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने यवतमाल, चन्द्रपुर तथा विदर्भ में सोयाबीन और चना खरीदी केन्द्र खोलने की जरूरत हेतु महाराष्ट्र सरकार को अवगत कराया है। इन क्षेत्रों में सोयाबीन और चना का फसल अधिक होता है। अधिकांश किसान पिछडा वर्ग (ओबीसी) से आते हैं। सोयाबीन और चना नाफेड के खरीदी केन्द्र के खोलने से इसकी खेती करने वाले क्षेत्रीय किसानों को लाभ होगा और सुगमता होगी। इस बावत अपर मुख्य सचिव, सहकारिता, विपणन और कपडा विभाग, महाराष्ट्र सरकार को किसानों से आयी शिकायत तथा मांग पर सूचित किया तथा खरीदी केन्द्र खोलने का आग्रह किया।
*****