शासन के नियमों के अनुपालन में हो पारदर्शितापूर्ण क्रियान्वयन: मंत्री श्री परमार
भोपाल : मंगलवार, फरवरी 20, 2024,
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय स्थित सभाकक्ष में श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS) एसजीएसआईटीएस, इंदौर की “शासी निकाय (Board Of Governance) की 125वीं” बैठक हुई। श्री परमार ने प्रस्तावित कार्यसूची के विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा कर शासन के नियमों का पालन करते हुए क्रियान्वयन के दिशा निर्देश दिए। श्री परमार ने कहा कि राज्य शासन द्वारा निर्धारित नियम प्रक्रिया का शत-प्रतिशत पालन किया जाए और निकाय संबंधी कार्यों का पारदर्शितापूर्ण क्रियान्वयन हो।
बैठक में अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा श्री मनु श्रीवास्तव, पद्मश्री डॉ डीबी फाटक, सचिव वित्त श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटिल, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील गुप्ता, एसजीएसआईटीएस इंदौर के निदेशक डॉ राकेश सक्सेना एवं यूजीसी द्वारा नामित प्रो. सुरेश कुमार सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।