राज्यमंत्री श्री जायसवाल अनूपपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर
भोपाल : मंगलवार, फरवरी 20, 2024
कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल 21 व 22 फरवरी को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। राज्यमंत्री श्री जायसवाल 21 फरवरी को अपरान्ह तीन बजे जिला अस्पताल अनूपपुर तथा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करेंगे। अपरान्ह चार बजे भगवान श्री रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या जाने वाले श्रृद्धालुओं का रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में स्वागत करेंगे। शाम छह बजे सर्किट हाउस अनूपपुर में आमजनों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। श्री जायसवाल 22 फरवरी को कोतमा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।