Thursday, March 27, 2025

Latest Posts

समाज के अंतिम व्यक्ति तक केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को हर सभी पात्र लोगों के घर द्वारा पर लाभ पहुंचाने के लिए विकसित संकल्प यात्रा सोमवार को जिला सोनीपत के गांव भुर्री तथा कामी पहुंची।

विधायक मोहनलाल बड़ौली ने किया सकल्प यात्रा के तहत गांव भुर्री में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों का शुभारंभ

चंडीगढ़, 15 जनवरी – समाज के अंतिम व्यक्ति तक केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को हर सभी पात्र लोगों के घर द्वारा पर लाभ पहुंचाने के लिए विकसित संकल्प यात्रा सोमवार को जिला सोनीपत के गांव भुर्री तथा कामी पहुंची। ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। संकल्प यात्रा के तहत गांव भुर्री में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।

विधायक ने कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है।

विधायक ने कहा कि सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए पंक्ति में आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अब लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। नागरिक अपने खुद के मोबाइल या कंप्यूटर अथवा किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है।

विधायक ने कहा कि विभाग अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाकर योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। आमजन की जो भी समस्याएं हैं वह उस विभाग से संबंधित स्टॉल पर जाकर अपनी समस्या का समाधान करवाएं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल्स का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यदि किसी लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है।

कार्यक्रम में विधायक श्री मोहनलाल बड़ौली ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पात्र ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इसके तहत पात्र व्यक्ति जरूरत पडऩे पर 5 लाख रूपये तक का ईलाज पैनल पर आने वाले प्राईवेट अस्पताल में करवा सकता है। उसके ईलाज का खर्च सरकार द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक ने गर्भवती महिलाओं को फल भी वितरित किए।

जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक ने चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र तथा प्रॉपर्टी कार्ड भी वितरित किए।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.