Wednesday, August 6, 2025

Latest Posts

अंबिकापुर : तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव आज से शुरू

अंबिकापुर

मुख्यमंत्री श्री साय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शुभारंभ समारोह, कलेक्टर ने लिया अंतिम तैयारियों का जायजा

अंबिकापुर 22 फरवरी 2024

जिले के मैनपाट में रोपाखार जलाशय के पास तीनदिवसीय मैनपाट महोत्सव का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक किया जा रहा है। तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित है। शुभारंभ अवसर पर 23 फरवरी को कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री  श्री ओ.पी.चौधरी करेंगें। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने गुरुवार को महोत्सव की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया।
महोत्सव में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में छ.ग. शासन के स्कूल शिक्षा,उच्च शिक्षा,संसदीय कार्य,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व,पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री श्री बृज मोहन अग्रवाल होंगे। इसी प्रकार प्रमुख अतिथि के रूप में छ.ग. शासन के आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास  तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक श्री प्रबोध मिंज, विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के विधायक श्री राजेश अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, विधानसभा क्षेत्र बैकुण्ठपुर के विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े, विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर के विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते, विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव के विधायक श्रीमती गोमती साय, विधानसभा क्षेत्र कुसमी के विधायक श्रीमती उध्देश्वरी पैकरा, विधानसभा क्षेत्र जशपुर के विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर के विधायक श्री भूलन सिंह मरावी होंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सरगुजा जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, मैनपाट जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला खेस, मैनपाट ग्राम पंचायत रोपाखार के सरपंच श्रीमती सविता मांझी होंगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.