Saturday, August 2, 2025

Latest Posts

रेनो इंडिया और बीएलएस ई-सर्विसेज ने ग्रामीण भारत में मोबिलिटी को बढ़ावा देने के‍ लिये एमओयू किया

इस भागीदारी की मदद से ग्रामीण बाजारों में रेनो के उत्‍पादों की पहुँच और सुलभता को बढ़ाया जाएगा

नई दिल्‍ली, फरवरी 2024: भारत में यूरोपीयन कार ब्राण्‍ड रेनो इंडिया और बीएलएस इंटरनेशनल की सब्सिडिएरी, बीएलएस ई-सर्विसेज ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को औपचारिक रूप दिया है। यह एमओयू ग्रामीण भारत में रेनो की नई क्विड, ट्राइबर और काइगर  2024 रेंज की उपलब्‍धता तथा सुलभता को बढ़ाने के लिये किया गया है।

इस भागीदारी का लक्ष्‍य नई 2024 रेंज की पहुँच और सुलभता को बढ़ाना और ग्रामीण भारत में उपभोक्‍ताओं को इस उत्‍पाद का अनुभव  करने के लिए प्रेरित करना है। रेनो इंडिया इस गठजोड़ के माध्‍यम से बीएलएस ई-सर्विसेज के विशाल नेटवर्क का इस्‍तेमाल करेगी, जिसमें 100,000 टचपॉइंट्स, बी2सी, सीएसपी और वीएलई तथा 1,016 डिजिटल स्‍टोर्स हैं। इस प्रकार देश के ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों में रेनो कारों को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी और इनकी बिक्री को बढ़ावा दिया जाएगा। कारें बु‍क करने के लिये बीएलएस ई-सर्विसेज चुनने वाले ग्राहकों को कार बुकिंग का शानदार अनुभव मिलेगा, साथ ही उन्‍हें फाइनेंस के विकल्‍प दिए जाएंगे और परेशानी से रहित टेस्‍ट ड्राइव सुविधाओं तक पहुंच मिलेगी।

इस अवसर पररेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरआईपीएल) में सेल्‍स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट श्री सुधीर मल्‍होत्रा ने कहा:  ग्रामीण भारत में हमारे लिये बड़ी संभावनाएं हैं। और बीएलएस ई-सर्विसेज के साथ अपने गठजोड़ के माध्‍यम से हम इन बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिये हम भारत में दुनिया के लिये निर्मित अपनी कारों की पेशकश करेंगेजिन्‍हें हमारे ग्राहकों की अनूठी पसंद के‍ लिये डिजाइन किया गया है। बीएलएस की डिजिटल और ऑन-साइट ताकतों का इस्‍तेमाल करते हुए हमें नये-नये ग्राहक वर्गों को रेनो की ऑटोमोटिव टेक्‍नोलॉजी पेश करने का पक्‍का भरोसा है।‘’

बीएलएस ई-सर्विसेज के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने इस गठजोड़ पर उत्‍साह व्‍यक्‍त करते हुए कहारेनो इंडिया के साथ यह गठजोड़ करते हुए हम प्रगति का एक नया परिदृश्‍य तैयार कर रहे हैं। वितरण के लिये एक व्‍यापक नेटवर्क के माध्‍यम से हम क्विडट्राइबर और काइगर की महारथ को ग्रामीण परिदृश्‍य में लेकर जा रहे हैं। यह सहयोग परिवहन से कहीं बढ़कर हैयह बदलाव लाने वाला एक सफर हैजो रेनो की ऑटोमोटिव में उत्‍कृष्‍टता को सीधे ग्रामीण भारत के बीच लेकर जा रहा है। देश के हर कोने में गूंजने जा रहे इनोवेशन की तैयारी कर लीजियेक्‍योंकि हम मोबिलिटी को नये अंदाज में पेश कर रहे हैं।’’

रेनो इंडिया के साथ यह भागीदारी ग्रामीण आर्थिक वृद्धि का प्रेरक बनने के लिये बीएलएस के दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह भारत के बाजार के लिये रेनो का समर्पण दोहराती है। बीएलएस ई-सर्विसेज सक्रिय रूप से जागरूकता बढ़ाएगी और ग्रामीण उपभोक्‍ताओं को उसके प्‍लेटफॉर्म्‍स के जरिये पारदर्शी तरीके से विभिन्‍न वस्‍तुएं एवं सेवाएं लेने में सशक्‍त करेगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.