Thursday, December 12, 2024

Latest Posts

रेल संरक्षा आयुक्त ने किया संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा “डी” के मध्य नई रेल लाइन का निरीक्षण।

120 कि.मी. प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया।

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा “डी” केबिन के मध्य लगभग 9.60 किलोमीटर नई रेल लाइन का आज दिनांक 18.01.2024 को  रेल संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत्त) मुम्बई श्री मनोज अरोरा द्वारा निरीक्षण किया गया।

नई रेल लाइन का निरीक्षण
नई रेल लाइन का निरीक्षण
नई रेल लाइन का निरीक्षण
नई रेल लाइन का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरण तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा।
इस दौरान संत हिरदाराम नगर से निशातपुरा “डी” केबिन के मध्य नई रेल लाइन पर डीजल इंजन से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया।
नई लाइन के निर्माण होने से संत हिरदाराम नगर तथा निशातपुरा “डी” केबिन के बाहर मालगाड़ियों एवं यात्री ट्रेनों के विलम्बन में अभूतपूर्व कमीं आएगी, साथ ही नई लूप लाइन के निर्माण से भोपाल और निशातपुरा में गाड़ियों के समय पालन में सुधार आएगा। नई रेल लाइन का निरीक्षण नई रेल लाइन का निरीक्षण नई रेल लाइन का निरीक्षण
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल श्री देवाशीष त्रिपाठी, पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) श्री मानसिंह मीना, मुख्य संकेत इंजीनियर श्री राकेश कुमार, मुख्य संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (निर्माण) श्री रामेन्द्र निगम तथा भोपाल मंडल से वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) श्री महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर श्री दिनेश कलमें, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) श्री संजय तिवारी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) श्री दिलीप कुमार मीना, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय) श्री अनुराग त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री रवींद्र शर्मा, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) श्री मोहम्मद वसीम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.