Friday, August 22, 2025

Latest Posts

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सहकारी क्षेत्र में दी विभिन्न सौगात

मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सशक्त सहकारिता से आयेगी समृद्धि- मंत्री श्री सारंग

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में सहकारी क्षेत्र के लिए कई प्रमुख पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने ‘सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना’ के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जो 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस पहल के तहत गोदामों और अन्य कृषि बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए देश भर में अतिरिक्त 500 पैक्स की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री ने सरकार के “सहकार से समृद्धि” के दृष्टिकोण के अनुरूप देश भर में 18 हजार पैक्स में कम्प्यूटरीकरण के लिए एक परियोजना का भी उद्घाटन किया।

सहकारिता सिर्फ एक व्यवस्था नहीं बल्कि एक भावना- प्रधानमंत्री श्री मोदी

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि सहकार से समृद्धि की दिशा में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। खेती और किसान की नींव को मजबूत करने में सहकारिता की शक्ति ने अहम भूमिका निभाई है। इसी विचार के साथ पृथक से सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सहकारिता सिर्फ एक व्यवस्था नहीं बल्कि एक भावना है। इसकी यही भावना कई बार व्यवसायों और संसाधनों की सीमाओं से परे आश्चर्यचकित कर देने वाले परिणाम देती है।

सहकारिता को प्रासांगिक रखने के लिये आधुनिक बनना होगा-केंद्रीय मंत्री श्री शाह

केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र में हुए सकारात्मक परिवर्तन के लिये उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग को अलग से बनाए जाने की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सहकारिता को प्रासांगिक रखना होगा, आधुनिक भी बनाना होगा और इसमें पार्दर्शिता भी लानी होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 70 वर्ष पुरानी इस मांग को पूरा करते हुए सहकारिता विभाग की स्थापना हुई।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सशक्त सहकारिता से आयेगी समृद्धि- मंत्री श्री सारंग

मंत्री श्री सारंग ने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा सहकारिता क्षेत्र के लिये प्रमुख पहलों के उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर उनका आभार व्यक्त किया है। श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सहकारी आंदोलन सशक्त हुआ है, जिससे देश अब समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री शाह के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में ‘सहकार से समृद्धि’ विज़न को दृष्टिगत रखते हुए सहकारिता में नवाचार को लेकर विभिन्न प्रकल्पों पर कार्य किया जा रहा है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.