Saturday, August 9, 2025

Latest Posts

प्रधानमंत्री 25 फरवरी को पुणे और झज्जर में ‘आयुष परियोजनाओं’ का उद्घाटन करेंगे

213.55 करोड़ रुपये की लागत से महाराष्ट्र के पुणे में निर्मित राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान- ‘निसर्ग ग्राम’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे

63.88 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा के झज्जर में निर्मित ‘केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान’ का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी को आयुष मंत्रालय के दो संस्थानों का उद्घाटन करेंगे, जिससे देश में स्वास्थ्य सेवा की समग्र स्थिति और अधिक बेहतर होगी। इनमें महाराष्ट्र के पुणे स्थित राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (एनआईएन)- ‘निसर्ग ग्राम’ व हरियाणा के झज्जर स्थित केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (सीआरआईवाईएन) हैं। प्रधानमंत्री 25 फरवरी, 2024 को इन दोनों संस्थानों को वर्चुअल माध्यम के जरिए राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001820W.jpg

 

निसर्ग- एनआईएन, पुणे

 

निसर्ग ग्राम एक 250 बिस्तरों वाला अस्पताल है, जिसमें बहु-विषयक अनुसंधान और विस्तार सेवा केंद्र के साथ-साथ अंतरस्नातक (यूजी)/परास्नातक(पीजी)/पैरा मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए एक प्राकृतिक चिकित्सा मेडिकल कॉलेज है। इसके अलावा कॉलेज में विभिन्न आवासीय और गैर-आवासीय सुविधाएं भी हैं। इनमें लड़कों और लड़कियों के छात्रावास, सभागार, योग हॉल, कॉटेज हैं। वहीं, प्रसिद्ध गांधी मेमोरियल हॉल भी इस परिसर का एक अभिन्न अंग है। 25 एकड़ पर निर्मित इस परियोजना की कुल लागत 213.55 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आयुष मंत्रालय के अधीन निर्मित ‘केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान- झज्जर (हरियाणा)’ का भी उद्घाटन करेंगे। यह एक शीर्ष स्तरीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान व शिक्षा केंद्र है। इस परियोजना के माध्यम से तृतीयक स्तर के योग और प्राकृतिक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा से संबंधित बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। इस संस्थान में ओपीडी, उपचार ब्लॉक, शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास और आवासीय ब्लॉक सहित योग ब्लॉक और आहार ब्लॉक के साथ-साथ 200 बिस्तरों वाला अस्पताल भी शामिल है। कुल 19 एकड़ पर निर्मित इस परियोजना को 63.88 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002PH1X.jpg

केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान- झज्जर (हरियाणा)

 

पुणे स्थित राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (एनआईएन) व झज्जर के देवरखाना गांव में केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (सीआरआईवाईएन) पारंपरिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये संस्थान उभरती स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियों, विशेष रूप से गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के बढ़ते प्रसार को रोकने और उनसे निपटने के लिए जल चिकित्सा, मालिश, नैदानिक ​​पोषण और योग चिकित्सा जैसे विविध दृष्टिकोणों का उपयोग करते हैं। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ ये संस्थान व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए सशक्त करेंगे।

*********

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.