तकनीकी शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के शासी निकाय 23वीं बैठक हुई
भोपाल : बुधवार, फरवरी 28, 2024
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के शासी निकाय की 23वीं बैठक हुई। बैठक में पालन प्रतिवेदन के साथ विभिन्न प्रस्तावित बिंदुओं पर व्यापक चर्चा हुई। संस्थान में पुस्तकालय भवन के विस्तार, नवीन स्मार्ट शौचालय निर्माण, नाले का निर्माण, नवीन ओवर हेड टैंक का निर्माण, नवीन कांक्रीट रोड का निर्माण, कैंपस रिक्रूटमेंट परीक्षा के लिए 200 कंप्यूटर की प्रयोगशाला का निर्माण, फूड टेक्नोलॉजी लैब, प्रयोगशालाओं हेतु उपकरण क्रय आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। संस्था में भारतीय ज्ञान परम्परा का तकनीकी शिक्षा में समावेश विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री परमार ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम और कोर्स की आवश्यकता है। भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुसरण के साथ विषयवार पाठ्यक्रम तैयार किए जाएं। विद्यार्थियों का संस्थान के प्रति लगाव का भाव पैदा करना हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। संस्थान के शैक्षणिक और अकादमिक वातावरण को बेहतर बनाते हुए परिसर में पर्यावरण का ध्यान रखें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा श्री मनु श्रीवास्तव, आयुक्त तकनीकी शिक्षा श्री मदन नागरगोजे, संस्थान के प्राचार्य डॉ. जे.के. श्रीवास्तव एवं श्री यशोवर्धन केलकर सहित शासी निकाय के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।