Monday, August 18, 2025

Latest Posts

विधानसभा के उप सचिव श्री मदन गोपाल पारीक सेवानिवृत, विधानसभा के उत्‍कृष्‍ट कर्मी होंगे सम्‍म‍ानित – श्री देवनानी

जयपुर, 29 फरवरी। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि गणतन्‍त्र दिवस और स्‍वतन्‍त्रता दिवस पर विधानसभा में आयोजित समारोह में राजस्‍थान विधानसभा सचिवालय के उत्‍कृष्‍ट अधिकारी और कर्मचारियों को सम्‍म‍ानित किया जाएगा। श्री देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान विधानसभा को देश की सर्वश्रेष्‍ठ विधानसभा बनाने में सभी अधिकारी और कर्मचारी एकजुट होकर कार्य करें। श्री देवनानी ने राजस्‍थान विधानसभा को देश की आधुनिकतम विधानसभा बनाने के लिए कहा।
श्री देवनानी गुरूवार को यहां विधानसभा में उप सचिव श्री मदन गोपाल पारीक की सेवानिवृति पर आयोजित समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। समारोह में विधानसभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने श्री पारीक का साफा, माला पहनाकर, शॉल ओढाकर और स्‍मृति चिन्‍ह भेंट कर अभिनन्‍दन किया। विधानसभा सचिवालय में कार्यरत उप सचिव श्री पारीक को अधिवार्षिकी आयु प्राप्‍त करने के फलस्‍वरूप आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में विभिन्‍न संघो द्वारा भी विदाई दी गई।
श्री देवनानी ने कहा कि सरकारी कर्मी को अपनी राजकीय सेवा के दौरान मर्यादाओं व नियमों का पालन करना चाहिए। अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी निष्‍ठा व ईमानदारी से कार्य करना चाहिए, कार्य नहीं करने की प्रवृत्ति को टालें एवं स्‍व अनुशासन बनायें।
श्री देवनानी ने कहा कि मानव जीवन में अनेक समस्‍याएं आती है। यदि किसी कर्मचारी को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो अध्‍यक्ष कार्यालय में आकर उनसे मिलकर अपनी समस्‍या बता सकता है। विधानसभा के सभी कर्मचारी और अधिकारी एक परिवार की भांति राज्‍य सेवा के कार्यों को करें।
इस मौके पर मौजूद संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्‍थान विधानसभा सचिवालय की कार्य प्रणाली विशिष्‍ठ तरह की है। इस अवसर पर उप सचिव श्री पारीक ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। इस मौके पर वरिष्‍ठ उप सचिव श्री पुरूषोत्तम शर्मा, उप सचिव श्री संजीव शर्मा और श्री रघुवीर सिंह शेखावत सहित विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। राजस्‍थान विधान सभा सचिवालय कर्मचारी बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड, जयपुर की ओर से श्री पारीक को बचत का चेक प्रदान किया।
——————
लोकेश/आकाश

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.