Sunday, August 10, 2025

Latest Posts

प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास

शाजापुर जिले में कौशल विकास के लिये राज्य स्तरीय उत्कृष्टता केन्द्र

प्रदेश में आत्म-निर्भर भारत योजना में कौशल विकास के लिये एक महत्वाकांक्षी पायलेट प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत हेण्डलूम, हेण्डीक्रॉफ्ट, माटीकला, सोलर एनर्जी, परिधान निर्माण, बाँस कला और अन्य क्षेत्रों में रोजगार मूलक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके लिये मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश योजना प्रारंभ की गई है। पायलेट परियोजना के अंतर्गत शाजापुर जिले के शुजालपुर में राज्य स्तरीय कौशल विकास केन्द्र शुरू किया गया है।

नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रावधान किया गया है कि व्यावसायिक शिक्षा को इस तरह से केन्द्रित किया जाये, जिससे प्रत्येक बच्चा कम से कम एक व्यवसाय से जुड़े और कौशल सीखे। इस क्रम में राज्य स्तरीय कौशल विकास केन्द्र के 20 विद्यार्थियों को बेम्बू एण्ड केन डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट अगरतला से एक माह का प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। इस केन्द्र के माध्यम से प्रदेश में कक्षा-6 से प्रारंभ होने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिये एक रिसोर्स पर्सन उपलब्ध कराया जाने की व्यवस्था की गयी है।

रिक्त जिला परियोजना समन्वयक के लिये आवेदन

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 13 जिलों में रिक्त जिला परियोजना समन्वयक के पद पर 7 मार्च तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इसके लिये पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 13 मार्च, 2024 को होगी। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक, प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल संवर्ग और व्याख्याता आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी भोपाल स्थित राज्य शिक्षा केन्द्र और जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.