Sunday, August 3, 2025

Latest Posts

जल मांग एवं जल आधारित गतिविधियों के लिए आवंटित प्रोत्साहन राशि का शत्-प्रतिशत उपयोग मार्च, 2024 तक किया जाना हो सुनिश्चित

-शासन सचिव, जन स्वा. अभि. एवं भूजल विभाग

जयपुर, 04 मार्च। जन स्वा. अभि. एवं भूजल विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति अर्जित करने वाले विभागों को निर्देशित किया कि वार्षिक कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रस्तावित कन्वर्जेन्स से जल मांग एवं जल आधारित गतिविधियों से संबंधित कार्य व आवंटित प्रोत्साहन राशि का शत्-प्रतिशत उपयोग माह मार्च, 2024 तक किया जाना सुनिश्चित करें। डॉ. शर्मा सोमवार को शासन सचिवालय में अटल भूजल योजनान्तर्गत सहभागी विभागों के राज्य नोडल अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. समित शर्मा द्वारा अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की जल सुरक्षा योजनाएं एमआईएस पोर्टल पर 31 मार्च तक अपडेट किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
अटल भूजल योजना के मुख्य अभियंता एवं परियोजना निदेशक श्री सूरजभान सिंह द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया एवं सचिव, भूजल विभाग की अनुमति से सहभागी विभागों से एजेण्ड़ा बिन्दुवार प्रगति विवरण का प्रस्तुतिकरण किया गया।
बैठक में श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी, आयुक्त, उद्यानिकी विभाग तथा सहयोगी विभागों के सभी राज्य नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।
——
मानसिंह / रवीन्द्र सिंह

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.