Saturday, November 22, 2025

Latest Posts

कलेक्टर, एसपी जिले के सभी वेयर हाउस का निरीक्षण करें: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन व्यय निगरानी अंतर्गत राज्यस्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक
लोकसभा निर्वाचन -2024 की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा

लोकसभा निर्वाचन-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत एनफोर्समेंट एजेंसियों के राज्यस्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन भोपाल में बैठक की गई।

बॉर्डर पर बने नाकों की जांच, अवैध धन, अवैध मदिरा, महुआ लहान, मादक पदार्थों की रोकथाम, वन नाकों की जांच करने सहित निर्वाचन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और राज्यस्तरीय नोडल अधिकारियों से लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर तैयार की गई कार्ययोजना के जानकारी प्राप्त की।

श्री राजन ने सभी कलेक्टर एवं एसपी को अपने-अपने जिलों में बने वेयर हाउस का नियमित रूप से निरीक्षण करने, जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने और कार्यवाही की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री राजन ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में बेहतर कार्य करने पर सभी एजेंसियों के राज्यस्तरीय नोडल अधिकारियों को बधाई दी।

बैठक में पुलिस, आबकारी, इनकम टैक्स, स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी, डाक विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, सीजीएसटी-जीएसटी, डीआरआई, नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नॉरकोटिक्स, स्टेट नॉरकोटिक्स, ईडी, सीआईएसएफ, एयर पोर्ट आर्थारिटी ऑफ इंडिया, परिवहन विभाग के नोडल अधिकारियों द्वारा लोसकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, श्री बसंत कुर्रे, आईजी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा श्री अंशुमान सिंह, आईजी, श्री अनूप जैन, अपर आयकर निदेशक, श्री अभिजीत अग्रवाल, आबकारी आयुक्त, श्री उमेश जोगा, संयुक्त कमिश्नर, परिवहन, श्री पंकज कुमार, स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी, सहायक जनरल मैनेजर, श्री सुरेश परेवा, जनरल मैनेजर आरबीआई, श्री योगेश यादव, संयुक्त कमिश्नर एसजीएसटी, श्रीमती रजनी सिंह, अपर आयुक्त एसजीएसटी, सुश्री परिणिति सुनकर, संयुक्त निदेशक, डीआरआई, श्री रितेश रंजन, जोनल डायरेक्टर, एनसीबी, श्री गौरव गुंजन, सहायक नारकोटिक्स आयुक्त, सीबीएन, श्रीमती हेमलता अग्रवाल, एएसपी, स्टेट नारकोटिक्स, श्री तुषार श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर, ईडी, श्री संजय कुमार नेमा, डाकघर सहायक निदेशक सहित समस्त विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.