Sunday, September 15, 2024
Positive outlook on the economy

Latest Posts

ग्राम हिरमी में आयोजित राज्यस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में पहुँचे खेल मंत्री

रायपुर : खेल हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है: मंत्री श्री टंक राम वर्मा

मंत्री श्री टंक राम वर्मा

रायपुर 05 मार्च 2024

 खेल एवं युवा कल्याण  मंत्री श्री टंकराम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण  मंत्री श्री टंकराम वर्मा

खेल एवं युवा कल्याण  मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज सिमगा विकासखंड के ग्राम हिरमी में चल रहे राज्यस्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से हमें साहस, अनुशासन, समन्वय और टीम भावना की सीख मिलती है। यह जीवन भर काम आता है। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देने की अपील की।

 खेल एवं युवा कल्याण  मंत्री श्री टंकराम वर्मा

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए जरूरी है। युवा अपनी शक्ति का उपयोग सकारात्मक कार्याे में करें। युवा ही देश के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि खेल में या तो हार होगी या जीत। हमे हार से नही घबराना है,बल्कि हार के कारणों को जानकर और उन कमियों को दूर करके अधिक आत्मविश्वास के साथ सफलता के लिए प्रयास करना है। उन्होंने इस आयोजन के लिए इंदिरा क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हिरमी के सरपंच श्री मनसुख जायसवाल, तिल्दा जनपद सभापति श्री शिवशंकर वर्मा,श्री मनहरण साहू,श्री ललित भारती, श्री चंद्रप्रकाश यदु,अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

क्रमांक: 5884/विष्णु

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.