Monday, August 25, 2025

Latest Posts

“फेम पैलेट कैप्चरिंग द मूड बाय संदीप वर्मा” प्रदर्शनी में दिखे विमन इम्पोवरमेंट के चित्र—

उद्योग मंत्री ने किया आईएएस संदीप वर्मा की पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन, होटल आईटीसी राजपूताना में 12 मार्च तक होगी प्रदर्शनी आयोजित

 08 मार्च 2024, 04:59 PM

जयपुर, 8 मार्च I उद्योग एवं वाणिज्यिक मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के कंधों पर देश की ज़िम्मेदारी होती है, ऐसे में कला और इस से जुड़ी रचनात्मक गतिविधियां उन्हें तनावमुक्त और स्वस्थ रखने में मदद करती हैं।
उद्योग मंत्री ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होटल आईटीसी राजपूताना  में आईएएस अधिकारी श्री संदीप वर्मा द्वारा चित्रित पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। अपनी पेंटिंग्स में श्री वर्मा ने फ़िल्म, उद्योग, कला और प्रशासन में सफलता हासिल करने वाली महिलाओं के साथ—साथ मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के चित्रों को भी कैनवास पर उकेरा। प्रदर्शनी में जलतरंग पर बजती धुनों ने भी समा बांधा।
उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी का आयोजन वीकेयर संस्था एवं होटल राजपूताना शेरेटन के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 12 मार्च तक प्रातः 11 से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्देश्य रेखाचित्रों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की झलक प्रदर्शित करना है।
इस अवसर पर आईएएस अधिकारी श्रीमती श्रेया गुहा, श्री अखिल अरोड़ा, श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, श्री हेमंत प्रियदर्शिनी, श्री वी.के. सिंह, श्री गौरव गोयल, श्री अश्विनी भगत, श्री उमेश दत्ता, डॉ. मनीषा अरोड़ा सहित प्रशासनिक और पुलिस सेवा के कई अधिकारी मौजूद रहे।
—-
आशुतोष अवाना / गुंजन बाकोलिया

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.