Monday, August 25, 2025

Latest Posts

वन एवं पर्यावरण मंत्री ने किया महिला उद्यमिता शिविर का उ‌द्घाटन— हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर महिला उद्यमियों का बढ़ाया उत्साह

जयपुर, 9 मार्च। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शनिवार को अलवर में नाबार्ड व सखी डेयरी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महिला उद्यमिता शिविर का उ‌द्घाटन किया तथा हस्तशिल्प उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी में 40 स्टालों अवलोकन किया।
मंत्री श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला शक्ति की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाकर महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस प्रदान कर धुआं मुक्त रसोई, पीएम आवास योजना के तहत अपने घर का सपना पूरा करना, स्वनिधि योजना के माध्यम से स्वयं का रोजगार करने में सहूलियत प्रदान करने जैसी अनेक योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि एक महिलाएं परिवार को संभालने के साथ-साथ देश के विकास में भी अपनी सकिय भूमिका निभा रही है। कार्यकम में उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य, कला, सामाजिक सुधार व अन्य उपलब्धियों के लिए 35 महिलाओं को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में भाग लेने वाले महिला उद्यमी एवं संस्थाओं को सहभागी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
हस्तशिल्प उत्पादों की स्टालों का किया अवलोकन
मंत्री श्री शर्मा ने महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हस्त निर्मित उत्पादों की लगाई यह प्रदर्शनी महिलाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का प्लेटफार्म प्रदान करती है अतः इस प्रकार की प्रदर्शनियां समय-समय पर लगाकर आमजन को हस्तशिल्प उत्पादों को खरीदने के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने सखी डेयरी की एफपीओ के रूप में हुई प्रगति की सराहना भी की।
कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला सहायक प्रबंधक श्री प्रदीप चौधरी द्वारा नाबार्ड की स्थापना एवं ग्रामीण विकास तथा कृषि विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिला उद्यमिता के लिए नाबार्ड द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सखी कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार महिला उद्यमी एवं
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आभार जताया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री घनश्याम गुर्जर, जिला परिषद की सीईओ सुश्री प्रतिभा वर्मा, पं. जलेसिंह सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
——————
मनोज / आकाश

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.