Saturday, April 26, 2025

Latest Posts

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ने किया अलवर में ईएसआईसी उप क्षेत्रीय कार्यालय का उ‌द्घाटन 5 जिलों के लाखों श्रमिकों, उनके परिजनों व नियोक्ताओं को होगी सहूलियत —मंत्री श्री यादव

जयपुर. 9 मार्च। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज परिसर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के उप क्षेत्रीय कार्यालय का फीता काटकर उ‌द्घाटन किया।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकास की गारन्टी के संकल्प को हम सब मिलकर सिद्धि की ओर ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षों में देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी है जिसके सुखद परिणाम दिखाई दे रहे हैं। इस उप क्षेत्रीय कार्यालय से अलवर की पुरानी मांग पूरी हुई है जिससे अलवर जिले के साथ यहां आसपास पांच जिले के करीब सवा 3 लाख कामगारों व उनके करीब साढ़े 12 लाख परिजनों तथा करीब 25 हजार नियोक्ताओं को इस कार्यालय से सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ईएसआईसी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ कामगारों को १ प्रकार की सामाजिक सुरक्षाएं भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अलवर व बहरोड़ में डिस्पेंसरी शुरू की गई है व भिवाडी में ईएसआईसी का अस्पताल मरीजों की सेवा कर रहा है। उन्होंने बताया कि अलवर के मेडिकल कॉलेज सहित देश के 100 ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों में कीमोथैरेपी शुरू की गई है जिससे बीमार श्रमिकों व उनके परिजनों को बहुत बड़ी राहत मिल रही है। शीघ्र ही अलवर में डायलेसिस प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर में विकास की बहुत गुजाईश है और सबकी भागीदारी से अलवर का विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर में वायु प्रदूषण की रोकथाम, वेस्ट मैनेजमेंट, ग्रीन कॉरिडोर आदि पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर में इस प्रकार से सुव्यस्थित विकास कराया जाएगा जिससे यहां उद्योग भी चलेंगे और सरिस्का के टाईगर भी आसानी से विचरण कर सकेंगे।
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय की सौगात अलवर को देने पर केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव का आभार जताते हुए कहा कि इससे घर के नजदीक लाखों श्रमिकों, उनके परिजनों व नियोक्ताओं को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि मात्र 9 दिन में इसकी स्वीकृति जारी होने के साथ उ‌द्घाटन होना अमृत काल में केवल मोदी की गारन्टी से ही संभव है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण भी हो सके और आमजन को सहूलियत भी हो इस हेतु श्री यादव ने अलवर के लिए सरिस्का में 2600 करोड़ रूपये की लागत का एलिवेटेड रोड केन्द्र सरकार से स्वीकृत कराया है जिसकी डीपीआर भी बन चुकी है।
उन्होंने बताया कि श्री यादव के सहयोग से दिल्ली के लिए भिवाडी से राव होटल तक 1100 करोड़ की लागत की सड़क स्वीकृत होकर बन चुकी है एवं ढाईपैडी से नटनी के बारा तक की सड़क को भी टू लेन से फोर लेन कराने के लिए 156 करोड रूपये की स्वीकृति जारी हो गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डबल इंजन की सरकार है और अलवर को संभाग बनाने की मांग आगामी बजट में पूरी हो सकती है।
ईएसआईसी के महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ईएसआईसी के उप क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा बीमाकृत श्रमिकों व उनके परिजनों को चिकित्सकीय सेवाओं के साथ बीमारी, अपंगता, मृत्यु आदि पर नगद हित लाभ, श्रमिकों के बच्चों के अध्ययन हेतु सहयोग, विकलांग कर्मचारियों को रोजगार के लिए प्रोत्साहन व आश्रितों की विधवाओं को चिकित्सकीय देखभाल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि ईएसआईसी एक अग्रणी सामाजिक सुरक्षा गठन है जो उचित चिकित्सा देखभाल जैसे व्यापक सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करता है।
इस दौरान नगर निगम के विधायक श्री देवीसिंह शेखावत, महापौर श्री घनश्याम गुर्जर, सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी रही।
——————
मनोज / आकाश

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.