Sunday, August 24, 2025

Latest Posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा- उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कार्मिकों को किया सम्मानित

जयपुर, 09 मार्च। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने शनिवार को शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को वर्चुअल एवं व्यक्तिगत रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने श्री रवि जैन, प्रमुख शासन सचिव पंचायती राज को समग्र क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए, श्रीमती वंदना सिंघवी तत्कालीन संभागीय आयुक्त पाली को यात्रा दिवस से पूर्व वंचित परिवारों का सर्वे कराने की पहल के लिए, श्री लोकबंधु तत्कालीन जिला कलक्टर भरतपुर को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए, श्री कमर उल जमान चौधरी जिला कलक्टर सीकर को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, श्रीमती श्रुति भारद्वाज तत्कालीन जिला कलक्टर नीमकाथाना को आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी में प्रथम स्थान तथा ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इसी प्रकार श्री अंकित सिंह जिला कलक्टर डूंगरपुर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रथम स्थान तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, श्री हरजी लाल अटल जिला कलक्टर फलौदी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रथम स्थान तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, डॉ इंद्रजीत यादव तत्कालीन जिला कलक्टर प्रतापगढ़ को आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, श्री निधि बीटी जिला कलक्टर धौलपुर को ऑनलाइन संकल्प में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए, श्रीमती श्वेता चौहान जिला कलक्टर केकड़ी को ऑनलाइन संकल्प में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए, श्रीमती अर्तिका शुक्ला तत्कालीन जिला कलक्टर दूदू को ‘माई भारत‘ वॉलेंटियर पंजीयन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए, श्री नमित मेहता जिला कलक्टर भीलवाड़ा को ‘माई भारत‘ वॉलेंटियर पंजीयन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए तथा श्री नरेश कुमार ठकराल तत्कालीन शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग को ‘माई भारत‘ वॉलेंटियर में पंजीकरण के लिए सम्मानित किया।
मुख्य सचिव ने श्री नवनीत कुमार अतिरिक्त आयुक्त खाद्य विभाग, श्री आलोक पांडा ईडी आईओसी, श्री नितेश कुमार श्रीवास्तव जीएम एलपीजी आईओसी, श्री विमलेन्दु मंडल जीएम एलपीजी बीपीसीएल, श्री विनीत दीक्षित डिप्टी जीएम एचपीसीएल को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए, श्री मयंक मनीष सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योेरेंस एजेंसी को आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी के लिए, श्री आलोक गोयल महाप्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा एवं श्री सुमिल पाटनी प्रबंधक एसएलबीसी को जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए, श्री सुरेश कुमार ओला निदेशक स्थानीय निकाय विभाग एवं श्री प्रदीप कुमार गर्ग मुख्य अभियंता रूडसिको को शहरी क्षेत्रों में यात्रा के संचालन के लिए, श्री मुकेश माहेश्वरी अधीक्षण अभियंता एवं श्री चेतन प्रकाश शर्मा स्टेट कॉर्डिनेटर पंचायती राज विभाग को डाटा संधारण के लिए सम्मानित किया।
मुख्य सचिव ने पुरस्कृत होने वाले सभी अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्री अभय कुमार ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से यात्रा की प्रगति के बारे में जानकारी दी। प्रारंभ में पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त श्री रवि जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में राजस्थान ने समग्र रूप से देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
—–
दयाशंकर / सविता

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.