Tuesday, April 22, 2025

Latest Posts

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का चित्तौड़गढ़ दौरा, मातृकुंडिया, कपासन और भूपालसागर में आमसभा को किया संबोधित

जयपुर, 9 मार्च। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत शनिवार को चित्तोड़गढ़ जिले में कपासन विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने मातृकुंडिया, सोमेश्वर महादेव तालाब कपासन और पंचायत समिति परिसर भूपालसागर में आमसभा को संबोधित किया। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, सांसद डॉ. सीपी जोशी एवं विधायक श्री अर्जुन लाल जीनगर ने मातृकुंडिया में मंगलेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने शहीद जगदीश वैष्णव की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार जब से बनी है तब से हर घर को जल, हर खेत को पानी और हर हाथ को रोजगार मिले इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार बनते ही 13 जिलों को जल उपलब्ध कराने वाली ईआरसीपी परियोजना को लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच एमओयू हो गया है और जल्द ही उसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदी को जोड़कर राजस्थान में पानी लाएंगे। इसी प्रकार यमुना, माही तथा नर्मदा का पानी ज्यादा मात्रा में राजस्थान को मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

जल संसाधन मंत्री ने मातृकुंडिया बांध से डिंडोली फीडर तक लिंक चैनल, भीमगढ़, जडाना फीडर और एनिकटों की मांग पर जल्द सर्वे करवाकर कार्य योजना बनाकर काम शुरू करने की बात कही।

डॉ. सीपी जोशी ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह मातृकुंडिया को पर्यटन सर्किट से जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मातृकुंडिया, कपासन एवं भूपालसागर में  पेयजल संबंधी विभिन्न समस्याओं को जल संसाधन मंत्री द्वारा निराकरण किया गया है।  इसके लिए उन्होंने मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कपासन काराई रोड एवं  हमीरगढ़ से राशमी रोड का शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा।

कपासन विधायक श्री अर्जुन लाल जीनगर ने  सभा मे जल संसाधन मंत्री के सम्मुख कपासन पेयजल सहित विभिन्न समस्याओं को रखा। कपासन सोमेश्वर तालाब पर आम सभा को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि  कपासन का तालाब् बहुत सुंदर बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि जल है तो कल है, उन्होंने कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर  की कपासन में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए  सिन्देसर एप्रोच से कपासन धमाणा फीडर से भूपालसागर नहर के सूद्रढीकरण  और एनिकटों की मांग पर  शीघ्र सर्वे करवाकर कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करवाया जाएगा।

कपासन विधायक श्री अर्जुन लाल जीनगर ने भूपालसागर सभा में धमना कपासन फीडर 125 चैन से भूपालसागर नहर का  सूद्रढीकरण कार्य, भूपालसागर बांध एवं डाक बंगले के मरम्मत कार्य की मांग जल संसाधन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह रावत के सम्मुख रखी। भुपालसागर पंचायत समिति में आम सभा को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि कपासन विधायक श्री अर्जुन लाल जीनगर ने जो पेयजल संबंधी धमना-कपासन फीडर, भूपाल सागर नहर का सूद्रढीकरण कार्य, भूपालसागर बांध एवं डाक बंगले के मरम्मत कार्य की मांग के कर्यो को शीघ्र सर्वे करवाकर कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करवाया जाएगा।

इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

———

तुलसीराम/आकाश

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.