Saturday, November 22, 2025

Latest Posts

सतत् विकास सरकार की पहली प्राथमिकता राज्यमंत्री : श्री जायसवाल

अनूपपुर जिले के कोतमा में हुआ विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। इस के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने अनूपपुर जिले के आश्रम कोतमा में नवनिर्मित महाविद्यालय भवन के लोकार्पण तथा अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर शहडोल की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, नगरपालिका कोतमा के अध्यक्ष श्री अजय सराफ, कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान गर्ग, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, श्री अवधेश ताम्रकार, श्री प्रेमचंद्र यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश में जनहितैषी सुविधाओं को लगातार विस्तारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। देश में अब 28 एम्स संस्थान हैं। 320 मेडिकल कॉलेज हैं। प्रदेश में जल्द ही जनजातीय जिलों में एक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है, जिसका लाभ अनूपपुर जिले को भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कोतमा महाविद्यालय में अन्य संकाय प्रारंभ करने व अन्य विकास कार्य कराये जाएंगे। केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है।

सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। आने वाले समय में भारत दुनिया का तीसरा आर्थिक सम्पन्न देश होगा। उन्होंने नागरिकों को केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी।

कोतमा को मिली विकास कार्यों की सौगात

इस अवसर पर कोतमा में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय उन्नयन निधि से नवनिर्मित भवन (लागत 2.19 करोड़ रूपये) का लोकार्पण तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भवन निर्माण (लागत 3100.15 लाख रूपये) के भूमिपूजन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना चतुर्थ चरण के अंतर्गत वार्ड क्र. 01 में इनडोर स्टेडियम निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 03 स्टेशन चौक के पास शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण, विशेष निधि योजना वित्त वर्ष 2023-24 अंतर्गत वार्ड क्र. 02 श्री विजय ताम्रकार के बाड़ा से चौपाटी तक आरसीसी नाली, सीसी सड़क एवं रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य, अमृत 2.0 योजनांतर्गत पेयजल प्रदाय योजना, अमृत 2.0 योजना अंतर्गत वाटर बाडी रिजुविजेनशन कार्य, वार्ड क्र. 04 पुरनिया तालाब का जीर्णोद्धार कार्य, अमृत 2.0 योजनांतर्गत हरित क्षेत्र विकास कार्य, वार्ड क्र. 04 केरहा डैम के बगल में मिनी पार्क निर्माण आदि विकास कार्यों की सौगात भी दी गई।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.