रायपुर, 12 मार्च 2024
समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिला मुख्यालय के शिव मन्दिर प्रांगण भटगांव में 03 दिवसीय योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव श्री एम.एल. पाण्डेय ने की। इस अवसर पर श्रीमती राजवाड़े द्वारा प्रतिभागियों को योग किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाईक रैली के साथ रोड शो भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न संगठनों और व्यापारी संघो के प्रतिनिधि, महिला समूहों और योग आयोग के सदस्य उपस्थित थे।