Sunday, August 24, 2025

Latest Posts

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री ने किया अलवर शहर में करीब साढे 11 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रदेश का सर्वांगीण विकास – वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री

जयपुर, 13 मार्च। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने बुधवार को अलवर जिले में करीब 11 करोड़ 86 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर कहा कि अलवर शहर के विकास कार्यों को प्राथमिकता में रखते हुए पूर्ण कराया जाएगा।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सबका सहयोग लेकर शहर के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री श्री संजय शर्मा को साफा व माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण

मंत्री श्री शर्मा ने शहरी सड़कों के नवीनीकरण योजनान्तर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई अलवर शहर में 25.50 लाख रूपये की लागत राशि से बनी जयपुर रोड से पुराना भूरासिद्ध मंदिर तक व 35 लाख रूपये की लागत राशि से बनी मीणा धर्मशाला नयाबास से महात्मा गांधी विद्यालय के सामने तक सीसी सडक, 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से विवेकानन्द नगर एवं काला कुआं की आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य, 15 लाख रूपये की लागत राशि से बनी रामायणी हनुमान मंदिर से प्रतापबंध चौकी से आगे वन विभाग की चौकी तक बीटी सडक, 95 लाख रूपये की लागत से बनी घोडाफेर चौराहे से लालखान अखैपुरा मौहल्ला होते हुए रामायणी हनुमान मंदिर तक सीसी सडक नीवीनीकरण कार्य, 45 लाख रूपये की लागत राशि से बनी दिल्ली दरवाजा से शराब गोदाम होते हुए फूटी खेल तिराहा स्कीम नं. 4 के मॉनर तक सीसी सडक, 3 करोड रूपये की लागत राशि से बनी शहीद करण सिंह पेट्रोल पम्प हसन खां से भर्तृहरि पैनोरमा तक बीटी सडक, 2 करोड 15 लाख रूपये की लागत राशि से आर्टस कॉलेज पुलिया से जेल सर्किल होते हुए शिवाजी पार्क पेट्रोल पम्प तक सड़क नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

इसी प्रकार मंत्री श्री शर्मा ने नगर निगम अलवर द्वारा एनसीएपी के अंतर्गत वार्ड नं. 23 स्कीम नं. 7 पंचवटी में 27.8 लाख रूपये के शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं पार्क के आसपास व अन्य गलियों एवं 24.45 लाख रूपये की लागत से अलकापुरी शॉपिंग कॉम्पलेक्स से हीरानाथ की बगीची से होते हुए काली मोरी तक डामर सडक मरम्मत कार्य, एनसीपी योजनान्तर्गत 25.1 लाख रूपये की लागत से राशि से हुए वार्ड नं. 19 कचहरी रोड से चावण्ड माता मंदिर तिराहे तक डामर सडक निर्माण कार्य, 39.46 लाख रूपये की लागत से वार्ड नं. 59 स्कीम नं. 3 में मेल रोड म.न.  139 से डॉ. संजय सैनी से होते हुए मकान नं. 235 टी पॉइन्ट तक एवं क्षतिग्रस्त डामर सडक निर्माण कार्य, 124.85 लाख रूपये की लागत से वार्ड नं. 31 रामकिशन कॉलोनी में विभिन्न गलियों में तथा जैन मंदिर से जयपुर रोड तक डामर सडक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही काला कुआं में विधायक कोष से 4 लाख रूपये की लागत राशि से ओपन जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने डाबर इंडिया लि. के सौजन्य से सीएसआर परियोजना ‘आदर्श पाठशाला’ के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय बेलाका के जीर्णोद्वार कार्य व बास्केट बॉल कोर्ट फीता काटककर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बास्केट बॉल का खेल भी खेला।

इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

मनोज/आकाश

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.