Saturday, April 19, 2025

Latest Posts

जशपुरनगर : सशक्त जशपुर अभियान के तहत बरांगजोर में हुआ शिविर का आयोजन

जशपुरनगर

मुख्य अतिथि ने दिव्यांगजनों को यू डी आई डी कार्ड प्रदय किया
जिले के सभी विकासखंड में शिविर का होगा आयोजन

जशपुरनगर 15 मार्च 2024

जिला प्रशासन के अभिनव पहल पर सशक्त जशपुर अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य समस्त दिव्यांगजनो को निःशक्तता से सशक्तता की ओर ले जाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जशपुर जिले के सभी विकासखंड में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर में डोर टू डोर सर्वे कराया गया है। सर्व उपरांत वर्तमान में शिविर का संचालन पूरे जिले में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी के बरांगजोर में शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री उपेंद्र यादव ने किया। जिसमें  आठ ग्राम ढोडी बाहर,ठेठेटंगर, बंदरचुवां, बरांगजोर, डोडापानी, फरसाकानी, गड़ाकटा, लोढ़ाअंबा ग्राम के दिव्यांगजन शामिल हुए। डॉक्टरो ने दिव्यांगता का जांच किया। शिविर में 183 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया गया।जांच उपरांत समाज कल्याण विभाग ने ऑनलाइन माध्यम से तत्काल यू डी आई डी कार्ड मुख्य अतिथि के हाथों प्रदय कराया।
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री उपेंद्र यादव ने सशक्त जशपुर अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान से जिले के छूटे हुए दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। उन्होंने जिले के सभी ग्राम पंचायत में शिविर लगाने कहा। शिविर में आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल जांच,श्रम कार्ड, श्रम कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम में कुनकुरी एसडीएम श्री नन्द जी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज बिसेन, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री बेक, जिला समन्वयक रेड क्रॉस श्री रुपेश पाणिग्रही, डीपीएम श्री गणपत नायक, जनपद सीईओ श्री कमलकांत ,स्थानीय जनप्रतिनिधि गण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.