Saturday, May 24, 2025

Latest Posts

निसान ने बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन को दी गति और भारत के लिए तैयार किया रोडमैप, नए मैनेजिंग डायरेक्टर की नियुक्ति का किया एलान

सौरभ वत्स होंगे नए मैनेजिंग डायरेक्टर, 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगा कार्यकाल

  • 31 मार्च, 2024 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे वर्तमान मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव

गुरुग्राम, 22 मार्च, 2024: निसान मोटर इंडिया ने आज कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में सौरभ वत्स की नियुक्ति का एलान किया। उनका कार्यकाल 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगा। इसी साल 15 जनवरी को सौरभ वत्स को कंपनी ने डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया था। अब एमडी के रूप में प्रोन्नत होने के बाद सौरभ निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट एवं बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन (एएमआईईओ) के रीजन डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस को रिपोर्ट करेंगे।

सौरभ वत्स मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 मार्च, 2024 को पूरा हो रहा है। राकेश के नेतृत्व में ब्रांड ने भारत में बेस्टसेलर निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी को लॉन्च किया था। 2020 में लॉन्चिंग के बाद से फरवरी, 2024 तक घरेलू बाजार में इस एसयूवी की 1,00,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है। उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी ने 2020 में प्रोजेक्ट मैग्नाइट के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल निसान प्रेसिडेंट अवार्ड और 2022 में निसान इंडिया बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के लिए पुरस्कार जीता था। कंपनी राकेश को उनके योगदान एवं उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए धन्यवाद देती है और करियर के अगले पड़ाव के लिए शुभकामना देती है।

निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, ‘राकेश हमारी इंडिया लीडरशिप टीम के प्रमुख सदस्य रहे हैं। हम असाधारण नेतृत्व, दृढ़ता एवं बुद्धिमत्ता के लिए राकेश का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने भारत में बिजनेस ऑपरेशंस में व्यापक बदलाव में योगदान दिया और कोविड 19 महामारी जैसे मुश्किल समय में कंपनी की कमान संभाली। अब हम भारत के लिए ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के नए चरण की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और हमें भरोसा है कि सौरभ वत्स के रूप में हमें अनुभवी एवं नए दृष्टिकोण वाला नेतृत्व मिला है। हम वित्त वर्ष 2024-25 में प्रवेश करने और एमटीपी पर डिलीवर करने की तैयारी कर रहे हैं और ऐसे में सौरभ वत्स राकेश द्वारा तैयार की गई मजबूत नींव पर कंपनी के विकास को आगे बढ़ाएंगे।’

अपनी नियुक्ति पर सौरभ वत्स ने कहा, ‘भारत में विकास योजनाओं के ऐसे अहम पड़ाव पर निसान का हिस्सा बनने को लेकर मैं उत्साहित हूं। भारतीय बाजार जटिल एवं चुनौतीपूर्ण है तथा ब्रांड के रूप में अपनी वैश्विक पहचान, समृद्ध विरासत और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ निसान ग्राहकों के भरोसे पर खरी उतरेगी। हम ‘वाट्स नेक्स्ट’ की सीमाओं को लगातार बढ़ा रहे हैं और इनोवेशन को लेकर हमारी साहसिक पहल हमें दूसरों से अलग बनाती है। हम मिड टर्म प्लान (एमटीपी) की तैयारी कर रहे हैं और इस दिशा में अपने बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन प्लान पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नया प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और कस्टमर सेंट्रिसिटी इस प्लान का हिस्सा हैं।’

निसान ने अलायंस के तौर पर भारत में 5300 करोड़ रुपये (60 करोड़ डॉलर) का निवेश करने और 2023 में ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के तौर पर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा प्रोडक्ट पेश करने की प्रतिबद्धता जताई थी। ये बदलाव ब्रांड द्वारा भारत के लिए तैयार की गई बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन प्लान एवं प्रोडक्ट पाइपलाइन को दिखाते हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.