Friday, April 25, 2025

Latest Posts

आयुक्त की अध्यक्षता में संथाल परगना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिले में बनाए गए वाहन कोषांग के कार्यों की हुई समीक्षात्मक बैठक…

बैठक में लोक सभा निर्वाचन में वाहनों की उपलब्धता को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारियों एवं मोटरयान निरीक्षकों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश….आयुक्त, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका =================================* प्रमंडलीय आयुक्त श्री लालचन्द डाडेल की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन को लेकर संताल परगना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिले के जिला परिवहन पदाधिकारियों एवं मोटरयान निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में वाहन कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। वाहन कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर प्रमंडल के सभी जिला के वाहनों की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश जिला परिवहन पदाधिकारियों को दिया। निदेश दिया गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर अपने-अपने जिले में छोटे-बड़े वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता को लेकर उपायुक्त के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई अविलंब कर लें ताकि वाहनों को लेकर किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। सभी जिले आपस में समन्वय स्थापित कर समस्या का हल करें। बिहार एवं पश्चिम जिला के सीमावर्ती जिलों से अच्छा तालमेल स्थापित कर आपसी सहयोग से चुनाव कार्य को सम्पादित करें। आयुक्त द्वारा वाहनों की उपलब्धता,अधिग्रहण एवं रुट चार्ट को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत अपने जिला के उपायुक्त को अवगत कराएं। चुनाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में आयुक्त के सचिव श्री अमित कुमार, उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव,संथाल परगना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री शैलेन्द्र कुमार रजक, प्रमंडल के सभी जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रमंडल के सभी मोटरयान निरीक्षक, आयुक्त के निजी सहायक -सह-सहायक प्रशाखा पदाधिकारी श्री सौरभ कुमार तिवारी, सहायक तकनीकी पदाधिकारी श्री विधान चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.