Saturday, May 10, 2025

Latest Posts

एसर ने नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपने 200वें स्टोर के लॉन्च के साथ दोहरा शतक लगाया

बॉलीवुड सेलिब्रिटी मौनी रॉय ने किया स्टोर का उद्घाटन 

भारत, अप्रैल 2024 – दुनिया के प्रमुख टेक्‍नोलॉजी ब्रांड्स में से एकएसर ने नोएडा के मशहूर डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपने 200वें स्टोर के भव्य शुभारंभ के साथ एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह नया स्टोर एक ऐसा वातावरण प्रदान करता है जहां ग्राहक एसर के उत्पादों की अत्याधुनिक रेंज को पूरी तरह से एक ही जगह देख सकते हैं। स्लीक लैपटॉप से लेकर पावरफुल डेस्कटॉप और मॉनिटर से लेकर शानदार गेमिंग डिवाइस और ढेर सारी एक्सेसरीज़ तक एसर के तमाम उत्पाद यहां एक ही स्टोर में मिल सकेंगे। इस जोश को बढ़ाते हुएउद्घाटन समारोह में भारतीय अभिनेत्री मौनी रॉय ने शिरकत की और इस महत्वपूर्ण अवसर को शानदार ढंग से मनाया गया। इवेंट के दौरान मौनी ने दो एआई लैपटॉप – स्विफ्ट गो और प्रीडेटर हेलिओस 16 सीरीज भी लॉन्च किए।

 

नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में 200वें स्टोर का शुभारंभ ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है। यह स्टोर ग्राहकों को एक शानदार खरीदारी अनुभव देने के नजरिए से स्थापित किया गया है जो रिटेल खरीदारों की खरीदारी को सुविधाजनक बनाने के एसर के नजरिए के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। यह उपलब्धि पूरे भारत में ग्राहकों के लिए नई टेक्‍नोलॉजी को सुलभ बनाने के प्रति एसर के अटूट समर्पण को दिखाती है और उत्पादों और सेवाओं में उत्कृष्टता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

 

विभिन्न स्थानों पर अपनी उपस्थिति का विस्तार करकेएसर का लक्ष्य टेक्‍नोलॉजी को आम लोगों तक आसानी से पहुंचाना और जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सशक्त बनाना है। यह रणनीतिक कदम अत्याधुनिक तकनीक तक पहुंच बढ़ाने की एसर की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है जिससे डिजिटल टेक्‍नोलॉजी के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रसार और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

 

इस लॉन्च इवेंट में एसर इंडिया के चीफ सेल्स ऑफीसर श्री संजीव मेहतानी ने कहाहम डीएलएफ मॉल ऑफ इंडियानोएडा में अपने 200 वें स्टोर के शुभारंभ के साथ इस बड़ी उपलब्धि तक पहुंचकर उत्‍साहित हैं। यह उपलब्धि कड़ी मेहनत का प्रमाण है। इसको संपूर्ण एसर टीम का समर्पण और हमारे ग्राहकों और पार्टनर्स का अटूट समर्थन हासिल है। हम अपने रिटेल कारोबार का विस्तार कर रहे हैं। हम नए प्रोडक्टअच्छी सर्विस और यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे ग्राहकों के जीवन को समृद्ध बनाते हैं।

 

इस लॉन्च के साथएसर 2025 की शुरुआत तक 300 से ज्यादा एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के एक कदम और करीब आ गया है। कंपनी के आगे खुलने वाले स्टोर भारत के विभिन्न शहरों में ग्राहकों के लिए आसान पहुंच को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक रूप से बेहतर स्थानों पर खोले जाएंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.