Saturday, April 26, 2025

Latest Posts

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंबाला पहुंचे ! यहां उन्होंने बीजेपी ऑफिस में बीजेपी नेताओं के साथ चुनाव को लेकर मीटिंग की 

Manoj sabharwal: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंबाला पहुंचे ! यहां उन्होंने बीजेपी ऑफिस में बीजेपी नेताओं के साथ चुनाव को लेकर मीटिंग की ! इस मौके पर उनके साथ हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और मौजूदा राज्य परिवहन मंत्री असीम गोयल मौजूद रहे ! मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मीटिंग के बारे में जानकारी दी !
उन्होंने अंबाला से लोक सभा प्रत्यासी बंतो कटारिया की जीत का दावा किया ! हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी ! वहीं उन्होंने उत्तर भारत में वोट % पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर राज्य का बोटिंग % अलग अलग होता है ! वहीं उन्होंने बीजेपी की 370 सीट और बीजेपी के घटक दलों की 30 सीट जीतने का दावा किया !
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला कैंट बीजेपी ऑफिस में चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग की ! इस मौके पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और मौजूदा राज्य परिवहन मंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे ! मीडिया से बात करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोक सभा चुनाव के नाते से जो हमारी वावस्था को लेकर मीटिंग होती है उसी हिसाब से मेरा लोक सभा अंबाला का प्रोग्राम बना हुआ था जिसमे हरेक विधान सभा के प्रमुख लोगों को बुलाकर मीटिंग की है ! 
उन्होंने कहा की सभी नौ विधान सभा के कार्यकर्ताओं से बातजीत हुई है ! उन्होंने बताया कि बीजेपी के कार्यक्रम अच्छे तरीके से चल रहे है डोर टू डोर कार्यक्रम भी चल रहे है ! उन्होंने लोगों का अच्छा समर्थन मिलने की बात कही वहीं अंबाला लोक सभा का चुनाव अच्छे मार्जन से जीतने का दावा भी किया ! वहीं उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि भले ही एक पाले में हम अच्छे तरीके से प्रचार में लगे हुए है वहीं सामने वाले पाले में तो उनकी टीम अभी उतरने के लिए भी तैयार नहीं है !उन्होंने कहा की मैं अनुमान लगा सकता हूं की उनके कार्यकर्ता कितने परेशान होंगे की आज लिस्ट आएगी जबकि हमारा 60% चुनाव प्रचार हो चुका है !
उन्होंने कहा की आगे भी हमारे कार्यक्रम ऐसे ही चलते रहेंगे और आने वाली 25 तारीख को बंतो कटारिया को वोट डालकर अच्छे मार्जन से जीत हासिल करेंगे ! बाइट — 01 मनोहर लाल खट्टर , पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा ! वीओ — हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमे उन्होंने बीजेपी के 400 पर के नारे पर तंज कसा था ! उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक बार इंद्रा गांधी ने भी नारा दिया था और उस वक्त कांग्रेस बुरी तरह से हारी थी जिसपर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनका कहना कुछ भी हो जो लोग विरोध में खड़े है उनके ऐसा कहने में हमे कोई हर्ज नहीं लगता क्योंकि विरोध में खड़े लोग अनाप शनाप बोले उससे हमे कोई फर्क पड़ता नही है !
उन्होंने कहा कि हमे हमारा लक्ष पता है और हम 400 से पर सीटें निश्चित रूप से जीतेंगे जिसमे 370 बीजेपी और 30 सीटें एनडीए के घटक दल जीतेंगे ! बाइट — 02 मनोहर लाल खट्टर , पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा ! वीओ — वहीं जब उनसे पूछा गया की उत्तर भारत में वोट % कम हुआ है तो उन्होंने कहा कि इस विषय के बारे में तो मैं कुछ नहीं कह सकता कही वोटिंग कम हुई है तो कहीं ज्यादा भी हुई है ! उन्होंने कहा की कही 60 %तो कहीं 70% हुई है और त्रिपुरा जैसे राज्य में तो 80 % से भी ज्यादा हुई है वोटिंग % है राज्य का अलग अलग होता है !
उन्होंने कहा कि जब सारे देश में चुनाव हो जायेगा तब पता चलेगा कि किस राज्य ने किस प्रकार का प्रफोरम किया है ! बाइट — 03 मनोहर लाल खट्टर , पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा !

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.