Munish Sood: विक्रमादित्य सिंह के मार्गदर्शन की आरएसएस को नहीं है जरूरत – जयराम ठाकुर आरएसएस अपने निर्णय लेने में खुद सक्षम, विक्रमादित्य को नहीं करनी चाहिए कोई टिप्पणी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर कसा तंज बोले – आपदा के दौरान बहे पुलों को पैदल चलने के लिए भी रिस्टोर नहीं कर पाए विक्रमादित्य पिछले 15 माह से चुन चुन कांग्रेस के ठेकेदारों को की जा रही काम की पेमेंट कहा – विक्रमादित्य ने मंडी के ठप पड़े विकास कार्यों का कभी नहीं किया जिक्र, अब चुनावों में जनता मांगेगी जबाब देव संस्कृति व सनातन धर्म में खानपान को लेकर आरएसएस और विश्व हिंदु परिषद द्वारा संज्ञान लेने के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के ब्यान पर सूबे में एक बार फिर सियासी माहौल गर्मा गया है।
मंडी पहुंचकर पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जयराम ठाकुर का कहना है कि आरएसएस को विक्रमादित्य सिंह से मार्गदर्शन लेने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। आरएसएस की देश दुनिया में अलग पहचान है और यह संगठन अपने निर्णय लेने के लिए सक्षम है।
आरएसएस पर इस तरह की टिप्पणी विक्रमादित्य सिंह को नहीं करनी चाहिए।