Friday, April 25, 2025

Latest Posts

प्रेशर बम की चपेट में घायल महिला को देखने पहुंचे विजय शर्मा, कहा- स्पष्ट दिखता है..

रायपुर ब्रेकिंग, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा AIIMS पहुंच घायल महिला से की मुलाकात, प्रेशर बम की चपेट में घायल महिला को देखने पहुंचे विजय शर्मा, कहा- स्पष्ट दिखता है कि डरे हुए हैं, एम्स में मड़कम सुक्की का इलाज चल रहा है, आईडी ब्लास्ट में पैर क्षतिग्रस्त हुआ है, इस घटना को लेकर एसपी से लगातार बातचीत करता रहा, पैर नहीं बच पाएगा, किंतु जान बच जाएगी, बस्तर में IED ब्लास्ट को लेकर उप मुख्यमंत्री गृह विजय शर्मा का बयान, कहा- IED नहीं पहचानता है कि यह सुरक्षा बल है, नक्सली है या आम जनता है, बस्तर में बारूद बिछा कर रखना अनुचित है, कहां है वो लोग जो नक्सली मुठभेड़ पर सवाल उठाते हैं..? उन्हे खोजना पड़ेगा, अभी नक्सलियों से क्यों नहीं पूछा जा रहा कि ऐसा क्यों किया..? क्या ये गलत नही है..? नक्सलवाद खत्म करने की बात होनी चाहिए, ऐसी दर्दनाक घटना नहीं होनी चाहिए, माओवाद ने दुनिया को कुछ नही दिया, अब ऐसी चीजों को किसी हाल में नहीं सहा जाएगा, *हेमचंद मांझी मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री का बयान* हेमचंद मांझी के संदर्भ में कल दिनभर बातें हुई, उनके मन में आया जरूर लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं, सरकार ने उनको सम्मानित करके क्या गलत किया,, उनको धमकी देने का क्या मतलब, शासन प्रशासन का साथ समर्थन उनके साथ है, Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जरूरत पड़ने पर और भी सुरक्षा दी जाएगी। सुरक्षा निवास कि व जीवन की सुरक्षा के लिए कोई भी आवश्यकता होगी राज्य सरकार पूरा करेगी,, *लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर के छत्तीसगढ़ निशाने वाले सवाल पर बोले उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा* उनका कारोबार झारखंड में है लोग रहने वाले यहां के हैं, चाहे लॉरेंस बिश्नोई हो या फारेंस बिश्नोई, ठोका जायेगा,,

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.