Saturday, April 26, 2025

Latest Posts

न्यू निसान काशकाई: नंबर एक प्लांट में बनाई गई नंबर एक क्रॉसओवर

अब निसान के यूके प्लांट में नई और बेहतर काशकाई को किया जा रहा तैयार
यूके कार इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा बिकने वाली और ओरिजिनल क्रॉसओवर में किए गए हैं फ्रेश अपग्रेड्स
यूके के लिए कीमतों का किया गया एलान और अगले महीने से ग्राहकों को मिलेगा ऑर्डर करने का विकल्प
ईवी36जीरो ब्लूप्रिंट के तहत निसान ऑल-इलेक्ट्रिक फ्यूचर की दिशा में भी कर रही है काम

संडरलैंड, यूके, 28 मई, 2024: करीब 18 साल पहले संडरलैंड, यूके में निसान की प्रोडक्शन लाइन से पहली निसान काशकाई को पेश किया गया था। इस खास मॉडल ने नया क्रॉसओवर सेगमेंट तैयार किया था और पूरी दुनिया की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में बदलाव की बड़ी लहर दौड़ गई थी।
100 से ज्यादा देशों में 40 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ अब 2024 में कदम बढ़ाते हुए यूके कार इंडस्ट्री की इस सबसे ज्यादा तेजी से बिकने वाली कार को एक बार फिर अपग्रेड किया गया है। ग्राहकों के अनुभव को बेहतर करने के लिए नए अपग्रेड को बोल्ड डिजाइन और उल्लेखनीय टेक्नोलॉजी अपडेट से सजाया गया है।
निसान के अनूठे ई-पावर सिस्टम से इलेक्ट्रिफाइड नई काशकाई को एक बार फिर कंपनी के संडरलैंड कारखाने में तैयार किया जा रहा है। आगामी हफ्तों में यूरोप व अन्य देशों में निसान के डीलर्स तक इसे पहुंचाया जाएगा। इस नए अपग्रेड के लिए कारखाने में 30 मिलियन पौंड का अतिरिक्त निवेश किया गया है। यह निवेश यूके में निसान के कुल 6 बिलियन पौंड के निवेश का हिस्सा है।
नई रीफ्रेश्ड काशकाई के साथ निसान ने संडरलैंड प्लांट में अपने ईवी36जीरो विजन की ओर एक और कदम बढ़ाया है। यह ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग के भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया कंपनी का ब्लूप्रिंट है, जो नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग करते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्यूफैक्चरिंग एवं बैटरी के प्रोडक्शन को एक छत के नीचे ला रहा है।
यूके में निसान के मैन्यूफैक्चरिंग वाइस प्रेसिडेंट एडम पेनिक ने कहा, ‘हमें संडरलैंड प्लांट को काशकाई का घर कहने में गर्व का अनुभव होता है। नंबर वन क्रॉसओवर के लिए काम करने वाली नंबर वन टीम का होना अपने आप में जीत के किसी फॉर्मूले की तरह है। हम यह देखने के लिए बेताब हैं कि ग्राहकों को नई डिजाइन और उन्नत टेक्नोलॉजी से लैस काशकाई का अनुभव कैसा लगेगा।’
ब्रिटेन में डिजाइन और तैयार की गई सबसे पहली काशकाई को 2006 के आखिर में संडरलैंड प्लांट में ही बनाया गया था। इसे 2007 में लॉन्च किया गया था। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए संडरलैंड में उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इस प्लांट ने यूके कार इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सालाना मैन्यूफैक्चरिंग का रिकॉर्ड भी बना लिया था। इसी के साथ काशकाई ने यूके में बनी ऐसी कार का तमगा भी हासिल कर लिया था, जिसने सबसे तेजी से 1 मिलियन, 2 मिलियन, 3 मिलियन और 4 मिलियन के उत्पादन का आंकड़ा पार किया था। इस कड़ी में इसने 20 से ज्यादा प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ दिया था।
संडरलैंड प्लांट निसान ज्यूक और ऑल-इलेक्ट्रिक निसान लीफ के लिए भी होम प्रोडक्शन प्लांट है। यहां की उत्पादन प्रक्रिया से निसान की यूके टीम में 7,000 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इसमें पेडिंगटन, लंदन में निसान का डिजाइन सेंटर, क्रेनफील्ड, बेडफोर्डशर में टेक्निकल सेंटर, संडरलैंड में मैन्यूफैक्चरिंग टीम, लटरवर्थ में पार्ट्स सेंटर और रिकमैन्सवर्थ में मार्केटिंग टीम शामिल है। इसी के साथ यूके सप्लाई चेन में 30,000 लोगों को रोजगार मिला हुआ है।
2021 में थर्ड जनरेशन काशकाई को लॉन्च किया गया था। तब से यूरोप में इसकी 3,50,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री हो चुकी है और यह लगातार क्रॉसओवर के मामले में नए मानक स्थापित कर रही है। 2022 में काशकाई को निसान की अनूठी एवं इनोवेटिव इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन ई-पावर के साथ पेश किया गया था। इस पावरट्रेन में व्हील्स को सीधे इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित किया जाता है, जिससे ईवी को चलाना रोमांचक हो जाता है। इस समय संडरलैंड में ई-पावर के साथ तैयार की गई 1,20,000 से ज्यादा काशकाई सड़कों पर दौड़ रही है।
नवीनतम बदलाव में भी काशकाई की उस खूबी को कायम रखा गया है, जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद है। साथ ही इसकी स्ट्रेंथ को बढ़ाया गया है और इसमें ज्यादा सहज एवं सुविधाजनक टेक्नोलॉजी शामिल की गई है।
2024 काशकाई का उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए संडरलैंड प्लांट में कई बदलाव भी किए गए हैं। इसके लिए नए पैनल्स, बंपर, पेंट कलर, इंटीरियर फीचर्स, मैटेरियल एवं ट्रिम को लेकर इस कारखाने में निवेश किया गया है। नई काशकाई की अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी को प्रोडक्शन प्रोसेस के साथ इंटीग्रेट किया गया है। इसमें अपडेटेड एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी शामिल है। इसके अतिरिक्त निसान कनेक्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम के रूप में गूगल बिल्ट-इन फीचर भी दिया गया है, जो ग्राहकों की डिजिटल लाइफ और उनकी कार के बीच बातचीत को बहुत सहज बना देता है।
पेनिक ने आगे कहा, ‘संडरलैंड में निसान के लिए यह उत्साहजनक समय है। हमें अपने ग्राहकों के लिए काशकाई और ज्यूक के नए वर्जन पेश करने का गर्व है। साथ ही अपने उल्लेखनीय ईवी36जीरो प्रोजेक्ट के तहत हम अपने कारखाने को पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।’
निसान ईवी36जीरो ऑटोमोटिव के भविष्य को लेकर तैयार किया गया कंपनी का ब्लूप्रिंट है। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा के साथ ईवी और बैटरी मैन्यूफैक्चरिंग को साथ लाते हुए जीरो इमीशन ड्राइविंग और जीरो इमीशन मैन्यूफैक्चरिंग का लक्ष्य रखा गया है। ईवी36जीरो मॉडल भविष्य में वैश्विक स्तर पर निसान की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए ब्लूप्रिंट का काम करेगा। यह निसान के ग्लोबल बिजनेस प्लान द आर्क का हिस्सा है।
ईवी36जीरो प्रोजेक्ट के तहत संडरलैंड प्लांट को पर्यावरण के अनुकूल भविष्य निर्माण की दिशा में निसान के प्रयासों के केंद्र में रखा गया है। संडरलैंड प्लांट में काशकाई, ज्यूक और लीफ के ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन का प्रोडक्शन सुनिश्चित किया जा चुका है। यह 2030 तक यूरोप में पैसेंजर कार लाइन-अप को 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक करने की निसान की योजना का हिस्सा है। इसे निसान के एंबिशन 2030 विजन से भी गति मिली है। इसके तहत कंपनी सच्चे अर्थों में सस्टेनेबल यानी पर्यावरण के अनुकूल बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है और स्वच्छ, सुरक्षित एवं ज्यादा समावेशी दुनिया बनाने की दिशा में प्रयासरत है।

यूके के लिए कीमतों का एलान
निसान जीबी ने नए मॉडल के लिए कीमतों का भी एलान कर दिया है। कीमत की शुरुआत 30,135 पौंड से होगी। इसे माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन या निसान की अनूठी ई-पावर टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
ई-पावर में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया जाता है, जिसमें सीधे व्हील्स को मोटर से चलाया जाता है। इससे इंस्टैंट और हाई टॉर्क तथा लीनियर रेस्पॉन्स मिलता है। इससे ग्राहकों को चार्जिंग की चिंता किए बिना ड्राइविंग का रोमांच मिलता है। यह ऐसे ग्राहकों के लिए बहुत अहम टेक्नोलॉजी है, जो पूरी तरह से 100 प्रतिशत ईवी की ओर कदम बढ़ाने के लिए अभी तैयार नहीं हैं।
सभी मॉडल्स में इंटीरियर एवं एक्सटीरियर डिजाइन में खास बदलाव दिखेंगे। बड़ी 12.3” इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और इंटीरियर मैटेरियल की क्वालिटी में सुधार इन बदलावों का हिस्सा है। गूगल ऑटोमोटिव सर्विसेज और अपग्रेड की गई अराउंड व्यू मॉनीटर टेक्नोलॉजी को भी ज्यादातर मॉडल्स में जोड़ा गया है। साथ ही बेहतर एक्सटीरियर लाइटिंग और अपडेट किए गए अलॉय व्हील्स का विकल्प भी मिलेगा।
काशकाई लाइन-अप में एन-डिजाइन ग्रेड भी जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 34,845 पौंड होगी। इसमें बोल्ड डिजाइन अपग्रेड्स मिलेंगे और साथ ही इसकी खूबसूरती में भी निखार आ जाएगा। एक्सटीरियर के मोर्चे पर एन-डिजाइन में दरवाजों के नीचे के लोवर बॉडी पोर्शन और व्हील आर्क को बॉडी-कलर्ड किया गया है। नए और अनूठे 20” अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं, जो रोड पर इसकी उपस्थिति में चार चांद लगा देंगे।
नई काशकाई निसान की यूरोपीय रेंज में पहली गाड़ी है, जिसमें गूगल बिल्ट-इन फीचर है। यह ग्राहकों की डिजिटल लाइफ और उनकी कार के बीच बातचीत को एकदम सहज और सुगम बना देता है।
नई अपडेटेड काशकाई में गूगल मैप्स दिया गया है। किसी व्यक्तिगत गूगल अकाउंट से लॉग इन करने के बाद ड्राइवर्स अपनी फेवरेट लोकेशंस और पॉइंट ऑफ इंटरेस्ट तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे मोबाइल फोन और फोन नेटवर्क पर निर्भरता कम होगी। ओवर द एयर अपडेट से सुनिश्चित किया जाता है कि कार के मैप से मिली जानकारियां हमेशा अपडेटेड रहें।
काशकाई के सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले फीचर्स में से एक है – अराउंड व्यू मॉनीटर। इसे भी उल्लेखनीय तरीके से अपग्रेड किया गया है। अब इसमें एक 3डी फंक्शन भी होगा, जिसकी मदद से ड्राइवर कार को ऊपर की तरफ से ही नहीं, बल्कि आठ अलग-अलग एक्सटर्नल कैमरा व्यूपॉइंट्स से भी देख सकेंगे। इससे ड्राइवर को कार को सामने से, पीछे से, साइड से या कॉनर्र की तरफ से भी देखने का विकल्प मिलेगा, जिससे वे आसपास किसी भी तरह के खतरे को समझ सकेंगे।
इसके अतिरिक्त, ‘इनविजिबल हुड व्यू’ फीचर की मदद से ड्राइवर फ्रंट व्हील्स की पोजिशन को भी देख सकेंगे। इसका व्यू इस तरह का होगा, जैसे वह डैशबोर्ड और इंजन की तरफ से व्हील्स को देख रहे हों। इससे ड्राइवर्स के लिए कम जगह पर कार को घुमाना आसान होगा। इससे बहुमंजिला कार पार्क जैसी जगहों पर मदद मिलेगी, जहां किनारों पर बने कंक्रीट के ब्रेकर पहियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह व्यू फ्रंट कैमरा से दिखने वाली तस्वीरों की मदद से मशीन लर्निंग के जरिये तैयार किया जाता है। इसमें कैमरा से जो दिख रहा है, उसके ऊपर व्हील्स नजर आने लगते हैं, जिससे सही अंदाजा लग सके।
निसान जीबी की मैनेजिंग डायरेक्टर डायना टोरेस ने कहा, ‘ओरिजिनल काशकाई ने क्रॉसओवर व्हीकल कैटेगरी की शुरुआत की थी, जो आज भी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है। पिछले 18 साल में यह यूके की कार इंडस्ट्री में बेहद सफल कार में से एक रही है। डिजाइन, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी को लेकर इसका अनूठा कॉम्बिनेशन सुनिश्चित करता है कि यह क्रॉसओवर अपनी अन्य प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों से आगे रहे। नए अपग्रेड्स देश की सबसे पसंदीदा कारों में से एक के रूप में इसकी स्थिति को और मजबूत करेंगे।’

 

 

एसेंटा प्रीमियम
एन-कनेक्टा
एन-डिजाइन
टेक्ना
टेक्ना+

नई कीमतें (शुरुआती)
30,135 पौंड
32,305 पौंड
34,845 पौंड
34,845 पौंड
38,875 पौंड

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.