नई दिल्ली, 11 जून, 2024: भारत में टायर उद्योग की प्रमुख कंपनी जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर की अग्रणी एका मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। मित्सुई कंपनी, लिमिटेड (जापान) और वीडीएल ग्रोएप (नीदरलैण्ड्स) इस साझेदारी में इक्विटी पार्टनर्स हैं।
यह गठबंधन ‘‘कनेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशंस’’ देने में उद्योग के अग्रणी के तौर पर जेके टायर की स्थिति को और मजबूत करता है। कनेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशंस अपनी तरह का पहला क्लाउड-बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम है। कंपनी अपने मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोग्राम के माध्यम से कॉम्प्रीहेंसिव टायर मैनेजमेंट मुहैया करती है। लंबी अवधि के इस अनुबंध पर पुणे में जेके टायर के फ्लीट मैनेजमेंट एण्ड मोबिलिटी सॉल्यूशंस एवीपी श्री संजीव शर्मा और एका मोबिलिटी के प्रेसिडेंट श्री विजयकुमार येलने ने हस्ताक्षर किये।
एका के फ्लीट के लिये, जेके टायर अपने ईवी टायरों की नई जनरेशन में रियल-टाइम मॉनिटरिंग के कनेक्टेड ट्रील सेंसर्स लगाएगी। जेके टायर ने अनुभवी पेशेवरों की एक समर्पित टीम को डिपो पर लगातार सहयोग के लिये नियुक्त किया है। वे रास्ते में भी सहायता प्रदान करेंगे। मुंबई में अभी लगे फ्लीट से शुरू होकर कंपनी सारे शहरों में एका के फ्लीट को पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
इस भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए, जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज में सेल्स एवं मार्केटिंग के डायरेक्टर श्री श्रीनिवासु अल्लफन ने कहा, ‘‘जेके टायर में हम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजीज तथा उत्पादों की पेशकश करते हुए उद्योग में बदलाव लाने में सबसे आगे हैं। हम मोबिलिटी के व्यापक समाधान प्रदान करने के लिये एका मोबिलिटी के साथ भागीदारी करके खुश हैं। यह सहयोग टायर के प्रबंधन में नवाचार एवं उत्कृष्टता के लिये हमारी प्रतिबद्धता से मेल खाता है। इससे सुनिश्चित होता है कि हमारे ग्राहकों को यातायात से जुड़ी अपनी सभी जरूरतों के लिये बेजोड़ सेवा तथा सहयोग मिले। इसके अलावा, यह पर्यावरण की जिम्मेदारी लेने और उत्पादों को उन्नत बनाने के लिये हमारा समर्पण भी दिखाता है।’’
एका मोबिलिटी के प्रेसिडेंट श्री विजयकुमार येलने ने कहा, ‘‘जेके टायर के साथ यह रणनीतिक भागीदारी पर्यावरण का ध्यान रखते हुए यातायात का एक इकोसिस्टम बनाने की हमारी सोच के लिये महत्वपूर्ण है। दोनों कंपनियाँ स्थायित्व के लिये प्रतिबद्ध हैं। हमें एका की अभिनव ईवी टेक्नोलॉजी के साथ टायर के उत्पादन में जेके टायर की विशेषज्ञता का संयोजन करने का बेसब्री से इंतजार है। हमारी संयुक्त विशेषज्ञता ऐसे अभिनव समाधानों का मार्ग प्रशस्त करेगी, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे और अधिक हरित तथा संवहनीय भविष्य में योगदान देंगे।’’
इस गठजोड़ का मकसद ईवी टायरों की नई जनरेशन का विकास एवं उत्पादन कर ईवी के परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाना है। इन टायरों को इलेक्ट्रिक वाहनों की अनूठी मांगें पूरी करने के लिये खासतौर से बनाया गया है।
जेके टायर यातायात के अत्याधुनिक समाधान देती है और देश में अग्रणी ब्राण्ड्स के फ्लीट को प्रभावी तरीके से मैनेज करती है। कॉमर्शियल वाहनों के लिए जेके टायर के ईवी टायरों की नई जनरेशन सटीक प्रदर्शन एवं क्षमता के लिये डिजाइन की गई है। जेके टायर वर्षों से अभिनव उत्पादों के साथ टायर उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में सबसे आगे है।
एका मोबिलिटी उन कुछ भारतीय कंपनियों में शामिल है, जो भारत में स्क्रैच से इलेक्ट्रिक न्यू एनर्जी के कॉमर्शियल वाहनों की संपूर्ण डिजाइन, उत्पादन एवं टेक्नोलॉजी की पेशकश करती है। पिछले दो वर्षों में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सिटी बस, स्टाफ कॅरियर और 9-मीटर हाइड्रोजन फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक बस की पेशकश की है। कंपनी अब अपने ई-एलसीवी की श्रृंखला के साथ लास्ट-माइल डिलीवरी के क्षेत्र में कदम रखने के लिए तैयार है। इस रेंज को भारतीय ग्राहकों तथा व्यवसायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन और कस्टमाइज किया गया है।