प्रविष्टि तिथि: 17 JUN 2024 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर महामहिम सिरिल रामफोसा को बधाई दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यह भी कहा कि वह भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ बनाने के लिए राष्ट्रपति श्री रामफोसा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
श्री मोदी ने “एक्स” पर एक पोस्ट में ट्वीट किया;
“दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में आपके फिर से चुने जाने पर महामहिम @CyrilRamaphosa हार्दिक बधाई। मैं भारत-दक्षिण अफ्रीका रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ बनाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
***