Saturday, April 19, 2025

Latest Posts

योजनाओं का उठाएं ज्यादा से ज्यादा लाभ -पशुपालन मंत्री, पाली जिले में किया विभिन्न कार्याे का लोकार्पण

जयपुर, 19 जून। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बुधवार को पाली विधानसभा क्षेत्र के खीमाड़ा ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोष से निर्मित विभिन्न कार्याे का लोकार्पण किया।
इस मौके पर मंत्री श्री कुमावत ने विधालय के खेल मैदान की सुरक्षा दीवार का उद्घाटन कर कहा कि राज्य सरकार की हर योजना आमजन तक पहुंचे इसके लिए सरकार पूर्णतया प्रयासरत है। विद्यालय में सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण आए दिन विद्यालय प्रबंधन को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब इसके निर्माण से काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बालिकाओं के लिए शौचालय निर्माण करवाया जाएगा साथ ही ग्रामीणों को पेयजल के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत नई पाइप लाइन डालने के साथ ही क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों का दुरूस्तीकरण किया जाएगा।
पौधरोपण करने का दिलाया संकल्प –
पशुपालन मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में पेड़ों की कटाई के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है जिसे अधिक से अधिक पौधरोपण करके ही संतुलित किया जा सकता है। पेड़ों कटाई के कारण तापमान असंतुलित हो जाता है ऐसे में हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने भामाशाहों से कहा कि वे गांव की सभी खाली जगहों पर पौधेरोपण कर ट्रीगार्ड लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित करें।
भामाशाहों को प्रोत्साहित करें तो विकास संभव –
श्री जोराराम कुमावत ने भामाशाह सोहनलाल जैन द्वारा विद्यालय के चार नवीनीकरण कमरों का फीता काट उद्घाटन करते हुए कहा कि भामाशाह विद्यालय विकास के विकास का केन्द्र होते हैं वे हमेशा विद्यालय को विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, जरूरत है तो उन्हें केवल प्रोत्साहित करने की।
इस मौके पर सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल, प्रधान श्रीमती उर्मिला कंवर, सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल आदि मौजूद रहे।
———

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.