जयपुर, 20 जून। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को पाली जिले के मुण्डारा में आयोजित जनसभा में आमजन की समस्याओं का त्वरित निवारण करने के साथ ही उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव कटिबद्ध है। सरकार की मंशा है कि आमजन के समस्याओं का तुरंत निवारण करने के साथ ही उन्हें तुरंत राहत प्रदान की आए। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में आमजन पेड़ों की कटाई कर रहे है लेकिन उसी अनुपात में पौधरोपण नहीं कर रहे है जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है ऐसे में सभी को मिलकर सार्वजनिक स्थानों, खेतों, मंदिर परिसर, मुख्य सड़क मार्ग के दोनों ओर ज्यादा से ज्यादा पोधरोपण कर पर्यावरण को संतुल करना चाहिए।
पंचायती राज मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक आदमी को पर्यावरण के प्रति समर्पित होना चाहिए। ऐसे में सभी को प्रत्येक शुभ अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के साथ ही उनके संरक्षण का जिम्मा लेना चाहिए तभी जाकर पूरा प्रदेश हरा भरा होगा। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में गायों की घटती जनसंख्या पर अफसोस जताते हुए कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए आम आदमी आगे आए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में जल्द ही नन्दी गौशाला खुलवाई जाएगी। जिससे की गोपालकों को राहत मिल सके।
—-
सौरभ सिंगारिया/रवि