Saturday, August 2, 2025

Latest Posts

राज्य सरकार सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध : राज्यमंत्री श्री जायसवाल

अनूपपुर में औद्योगिक क्षेत्र जलसार (बिजुरी) का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हमारी केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। देश व प्रदेश को 2047 तक विकसित भारत बनाना है। उन्होंने कहा कि कहीं पर बेरोजगारी ना रहे, सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की समस्या ना हो, इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोयला से लोगों को रोजगार मिला तथा अनूपपुर जिले के कोतमा, बिजुरी, सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों के लोगों का जीवन स्तर उठा। सरकार की नीति और नियत के कारण उद्योग में प्रगति हुई है। गांव-गांव में शासन की विभिन्न योजनाओ व जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से समृद्धि बढ़ रही है। श्री जायसवाल ने मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल द्वारा अनूपपुर जिले में औद्योगिक क्षेत्र जलसार (बिजुरी) में भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष श्री जीवन सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोतमा श्री अजीत तिर्की सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि शासन जो सुविधा दे रही है, उसका हम सदुपयोग करें। जिससे हमें उस योजना का लंबे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का विशेष ध्यान रखने की बात कही। श्री जायसवाल ने कहा कि कुटीर एवं ग्रामोद्योग एवं खादी बोर्ड विभाग द्वारा स्वरोजगार के लिये 50 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराया जाता है, उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितग्राहियों को 35 प्रतिशत तथा सामान्य जाति के हितग्राहियों को 30 प्रतिशत सरकार द्वारा सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। रोजगार मांगने वाला नहीं, हमें रोजगार देने वाला बनना है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र जलसार (बिजुरी) में उद्योग के लिए सभी व्यवस्थाएं सुलभ कराई जाएगी।

मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यकारी संचालक श्री यू.के. तिवारी ने औद्योगिक क्षेत्र जलसार (बिजुरी) के संबंध में बताया कि प्रथम चरण में 40 हेक्टेयर क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा तथा द्वितीय चरण में 25 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक विकास के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लागत 11.75 करोड़ होगी, जिसके अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के सड़क, बिजली, पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था के लिये 115 नग स्वचालित स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी। पर्यावरण की दृष्टि से सड़कों के किनारे 500 पौधे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार संवर्धन के उद्देश्य से औद्योगिक क्षेत्र जलसार (बिजुरी) में लगभग 110 इकाईयां 1200 करोड़ के निवेश से स्थापित होंगी। जिससे करीब 2 हजार स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.